पटना: बिहार की सारण लोकसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में है. इस सीट पर मुकाबला बीजेपी के बड़े नेता राजीव प्रताप रूडी और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच है. बीजेपी के चुनाव संकल्प पत्र में रोजगार को प्राथमिकता देने की बात पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के रोजगार मॉडल के बाद सभी राजनीतिक दल रोजगार की बात कर रहे हैं. अभी क्रेडिट लेने की होड़ लगी है.
तेजस्वी यादव के रोजगार मॉडल से BJP में बौखलाहट: दरअसल, रविवार को चुनाव प्रचार में निकलने से पहले रोहिणी आचार्य ने पत्रकारों से बातचीत की. रोहिणी ने कहा कि तेजस्वी यादव के रोजगार मॉडल के बाद सभी राजनीतिक दल रोजगार की बात कर रहे हैं. जिस तरह से तेजस्वी यादव ने बिहार में रोजगार क्रांति ला दी है. उससे बीजेपी के लोग डर गए है. यही कारण है कि अपनी चुनावी घोषणा पत्र में फिर से उनका रोजगार के बारे में कहना पड़ा है.
BJP सिर्फ वादा करने में माहिर: रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा के लोगों को पहले बताना चाहिए कि बिहार के साथ उन्होंने जो वादा किया उसे वादे का क्या हुआ. बिहार के लोगों से किए हुए वादे का जवाब देकर भाजपा को अपना नया मेनिफेस्टो जारी करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को सिर्फ बरगलाने का काम करती है. बीजेपी जो भी वादा करती है वह कभी पूरा नहीं करती है. आज बिहार में रोजगार का मतलब है तेजस्वी यादव. तेजस्वी ने 17 माह के कार्यकाल में जितने रोजगार दिये हैं. उससे बीजेपी घबरा गई है.
रोहिणी ने राजनाथ सिंह से मांगा आशीर्वाद: सारण के लिए चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पटना में मीडिया ने जब उनसे पूछा कि राजनाथ सिंह ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर जमकर निशाना साधा है, कुछ कहना चाहेंगी? इस सवाल पर रोहिणी ने कहा कि वे हमारे बुजुर्ग हैं. जो कुछ भी बोलना है बोलते रहें. हम लोग इनसे सिर्फ आशीर्वाद लेना है कि बेटी पर आशीष बनाये रहे. यह हमारा संस्कार है कि बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेना.
ये भी पढ़ें
'मोदी जी के आसपास जो BJP की वॉशिंग मशीन से धुल गए उनकी भी ED करे जांच' - Rohini Acharya
'मंदिर' पर PM मोदी हमलावर, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य बोलीं- 'हम राम विरोधी नहीं' - Rohini Acharya