ETV Bharat / state

मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में रोहिणी आचार्य का रोड शो, युवाओं के बीच सेल्फी लेने की मची थी होड़ - lok sabha election 2024

Rohini Acharya road show सारण लोकसभा क्षेत्र का चुनाव पांचवें चरण में होना है. वोटिंग 20 मई को होगी. पांचवें चरण के लिए 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सारण से भाजपा ने अपने सीटिंग एमपी राजीव प्रताप रुडी को फिर से मौका दिया है. वहीं राजद ने लालू प्रसाद के बेटी रोहिणी चुनावी मैदान में हैं. रोहिणी आचार्य ने बुधवार को रोड शो किया. पढ़ें, पूरी खबर.

रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 7:44 PM IST

रोहिणी आचार्य.

छपरा: सारण लोकसभा क्षेत्र से घोषित राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने बुधवार 3 अप्रैल को जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस कार्यक्रम के उन्होंने मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक और पूर्व खेल मंत्री जितेंद्र राय सहित कई अन्य विधायक और राजद के नेता मौजूद थे. उनका काफिला जिधर से निकला उधर सड़कें जाम हो गई. इस दौरान युवाओं के बीच उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची थी.

लालू यादव जिंदाबाद के लगे नारेः रोड शो के दौरान राजद समर्थक राजद जिंदाबाद और लालू यादव जिंदाबाद के साथ साथ 'सारण सांसद कैसा हो, रोहिणी आचार्य जैसा हो' के नारे लगा रहे थे. राजद कार्यकर्ता उत्साहित थे. रोड शो के कारण थोड़ी देर के लिए जाम भी लग गया था. बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सारण लोकसभा क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है.

घर-घर मतदाताओं से संपर्क करने की तैयारीः गौरतलब है कि सारण लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा है. इनमें छपरा सदर, सोनपुर, गरखा मढ़ौरा, अमनौर और परसा आते हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोहिणी का जनसंपर्क अभियान चलेगा. घर-घर मतदाताओं से जाकर संपर्क करने की तैयारी है. इसको लेकर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आज मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में उनका जनसंपर्क अभियान और रोड शो का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

20 मई को होगा मतदानः बता दें कि सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए 20 मई को मतदान होगा. यहां पांचवें चरण में चुनाव होना है. पांचवें चरण का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी किया जाएगा. इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: 'सेवा के लिए राजनीति कर रहा हूं, चुनाव के बाद लालू परिवार का कोई सदस्य नहीं आता नजर'- रुडी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें: 'रोहिणी के सामने नहीं टिक पाएंगे रुडी', भांजी की जीत के लिए सुनील सिंह ने संभाला सारण का जिम्मा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें: 'लोकतंत्र की जड़ें खोखली कर रहा है परिवारवाद', मीसा-रोहिणी को टिकट देने पर भड़के प्रशांत किशोर - lok sabha election 20

रोहिणी आचार्य.

छपरा: सारण लोकसभा क्षेत्र से घोषित राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने बुधवार 3 अप्रैल को जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस कार्यक्रम के उन्होंने मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक और पूर्व खेल मंत्री जितेंद्र राय सहित कई अन्य विधायक और राजद के नेता मौजूद थे. उनका काफिला जिधर से निकला उधर सड़कें जाम हो गई. इस दौरान युवाओं के बीच उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची थी.

लालू यादव जिंदाबाद के लगे नारेः रोड शो के दौरान राजद समर्थक राजद जिंदाबाद और लालू यादव जिंदाबाद के साथ साथ 'सारण सांसद कैसा हो, रोहिणी आचार्य जैसा हो' के नारे लगा रहे थे. राजद कार्यकर्ता उत्साहित थे. रोड शो के कारण थोड़ी देर के लिए जाम भी लग गया था. बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सारण लोकसभा क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है.

घर-घर मतदाताओं से संपर्क करने की तैयारीः गौरतलब है कि सारण लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा है. इनमें छपरा सदर, सोनपुर, गरखा मढ़ौरा, अमनौर और परसा आते हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोहिणी का जनसंपर्क अभियान चलेगा. घर-घर मतदाताओं से जाकर संपर्क करने की तैयारी है. इसको लेकर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आज मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में उनका जनसंपर्क अभियान और रोड शो का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

20 मई को होगा मतदानः बता दें कि सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए 20 मई को मतदान होगा. यहां पांचवें चरण में चुनाव होना है. पांचवें चरण का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी किया जाएगा. इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: 'सेवा के लिए राजनीति कर रहा हूं, चुनाव के बाद लालू परिवार का कोई सदस्य नहीं आता नजर'- रुडी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें: 'रोहिणी के सामने नहीं टिक पाएंगे रुडी', भांजी की जीत के लिए सुनील सिंह ने संभाला सारण का जिम्मा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें: 'लोकतंत्र की जड़ें खोखली कर रहा है परिवारवाद', मीसा-रोहिणी को टिकट देने पर भड़के प्रशांत किशोर - lok sabha election 20

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.