ETV Bharat / state

रोहिणी चली सिंगापुर, बोलीं- चाचा जी कब आएंगे आशीर्वाद देने, चाचा जी से पूछिए! हम क्यों लेकर के आएंगे ? - ROHINI ACHARYA

ROHINI ACHARYA LEFT FOR SINGAPORE: लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आर्चार्य पटना से सिंगापुर के लिए रवाना हो गयी. सिंगापुर रवाना होने से पहले रोहिणी ने छपरा की घटना को लेकर राजीव रुडी पर हमला बोला तो नीतीश के फिर से साथ आने को लेकर कहा कि चाचा जी से पूछिए कि कब आशीर्वाद देने आएंगे, पढ़िये पूरी खबर

रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 12, 2024, 6:23 PM IST

रोहिणी आचार्य (ETV BHARAT)

पटनाः आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और लोकसभा चुनाव में सारण सीट से आरजेडी कैंडिडेट रहीं रोहिणी आचार्य बुधवार को सिंगापुर के लिए रवाना हो गयीं. इस मौके पर रोहिणी ने कई मुद्दों पर बीजेपी के खिलाफ हमला बोला वहीं छपरा में दोहरे हत्याकांड को लेकर सांसद राजीव प्रताप रुडी पर निशाना साधा. रोहिणी ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि हम क्यों उनको लेकर के आएंगे.

चाचा से पूछिए ! कब आशीर्वाद देने आएंगेः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ लाने के सवाल पर रोहिणी ने कहा कि "वे बड़े हैं, हम उनका आशीर्वाद लेने का काम कर रहे हैं. अब चाचा जी आएंगे, कब आएंगे आशीर्वाद देने ? आप चाचा जी से जाकर पूछिए. हम तो बाल-बच्चे हैं उनके, आशीर्वाद मांग रहे हैं."

'ठनठन गोपाल बना दिया न फिर से': रोहिणी ने केंद्र में नयी सरकार के गठन और उसमें बिहार से शामिल मंत्रियों के विभागों को लेकर भी हमला बोला. रोहिणी ने कहा कि " जनता से इन्होंने कितने सारे वादे किए थे,झूठे वादे किए थे. क्या हुआ, ठनठन गोपाल बना दिया न फिर से जनता को. कुछ नहीं दिया बिहार को."

"तेजस्वी सही बात बोल रहे हैं न. ये तो बिहार की जनता भी बोल रही है कि हमलोगों को झुनझुना पकड़ा दिया गया है. आकर के चुनाव में फिर से झांसा देकर के गये थे फिर से वही झांसेबाजी, जुमलेबाजी हो गयी." रोहिणी आचार्य, आरजेडी नेता

छपरा हत्याकांड को लेकर रूडी पर निशानाः छपरा में पिता-पुत्र की हत्या को लेकर रोहिणी ने कहा कि ये तो रूडी जी बताएंगे न ! जो कहते हैं कि गोलियां चलती हैं, चलती रहेंगी. रूडी जी से जवाब मांगिए. 15 दिनों के लिए सिंगापुर जा रहे हैं अपने बच्चों से मिलने. वापस लौटकर जाएंगे सारण. अपने लोगों का धन्यवाद करने. रोहिणी आचार्य उनकी बेटी है, 15 दिनों के बाद आ रही है उनके बीच रहकर काम करने."

सारण लोकसभा सीट से लड़ा था चुनावः बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में रोहिणी ने सारण लोकसभा सीट से आरजेडी कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को कड़ी टक्कर दी. हालांकि रोहिणी चुनाव हार गयीं.

ये भी पढ़ेंः'आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना सौभाग्य है', रोहिणी ने दी लालू को जन्मदिन की शुभकामना - Lalu Yadav Birthday

'ये मंगलराज है ना?', पटना विश्वविद्यालय में छात्र की हत्या के बाद नीतीश सरकार पर भड़कीं रोहिणी आचार्य - PU Student Lynched

सारण हिंसा में रोहिणी आचार्य के खिलाफ FIR, लालू की बेटी पर लगीं ये धाराएं, थाने से नहीं मिल पाएगी बेल - Saran Violence

रोहिणी आचार्य (ETV BHARAT)

पटनाः आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और लोकसभा चुनाव में सारण सीट से आरजेडी कैंडिडेट रहीं रोहिणी आचार्य बुधवार को सिंगापुर के लिए रवाना हो गयीं. इस मौके पर रोहिणी ने कई मुद्दों पर बीजेपी के खिलाफ हमला बोला वहीं छपरा में दोहरे हत्याकांड को लेकर सांसद राजीव प्रताप रुडी पर निशाना साधा. रोहिणी ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि हम क्यों उनको लेकर के आएंगे.

चाचा से पूछिए ! कब आशीर्वाद देने आएंगेः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ लाने के सवाल पर रोहिणी ने कहा कि "वे बड़े हैं, हम उनका आशीर्वाद लेने का काम कर रहे हैं. अब चाचा जी आएंगे, कब आएंगे आशीर्वाद देने ? आप चाचा जी से जाकर पूछिए. हम तो बाल-बच्चे हैं उनके, आशीर्वाद मांग रहे हैं."

'ठनठन गोपाल बना दिया न फिर से': रोहिणी ने केंद्र में नयी सरकार के गठन और उसमें बिहार से शामिल मंत्रियों के विभागों को लेकर भी हमला बोला. रोहिणी ने कहा कि " जनता से इन्होंने कितने सारे वादे किए थे,झूठे वादे किए थे. क्या हुआ, ठनठन गोपाल बना दिया न फिर से जनता को. कुछ नहीं दिया बिहार को."

"तेजस्वी सही बात बोल रहे हैं न. ये तो बिहार की जनता भी बोल रही है कि हमलोगों को झुनझुना पकड़ा दिया गया है. आकर के चुनाव में फिर से झांसा देकर के गये थे फिर से वही झांसेबाजी, जुमलेबाजी हो गयी." रोहिणी आचार्य, आरजेडी नेता

छपरा हत्याकांड को लेकर रूडी पर निशानाः छपरा में पिता-पुत्र की हत्या को लेकर रोहिणी ने कहा कि ये तो रूडी जी बताएंगे न ! जो कहते हैं कि गोलियां चलती हैं, चलती रहेंगी. रूडी जी से जवाब मांगिए. 15 दिनों के लिए सिंगापुर जा रहे हैं अपने बच्चों से मिलने. वापस लौटकर जाएंगे सारण. अपने लोगों का धन्यवाद करने. रोहिणी आचार्य उनकी बेटी है, 15 दिनों के बाद आ रही है उनके बीच रहकर काम करने."

सारण लोकसभा सीट से लड़ा था चुनावः बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में रोहिणी ने सारण लोकसभा सीट से आरजेडी कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को कड़ी टक्कर दी. हालांकि रोहिणी चुनाव हार गयीं.

ये भी पढ़ेंः'आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना सौभाग्य है', रोहिणी ने दी लालू को जन्मदिन की शुभकामना - Lalu Yadav Birthday

'ये मंगलराज है ना?', पटना विश्वविद्यालय में छात्र की हत्या के बाद नीतीश सरकार पर भड़कीं रोहिणी आचार्य - PU Student Lynched

सारण हिंसा में रोहिणी आचार्य के खिलाफ FIR, लालू की बेटी पर लगीं ये धाराएं, थाने से नहीं मिल पाएगी बेल - Saran Violence

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.