ETV Bharat / state

'तेरे' नाम का ही सिंदूर लगाएंगे..' नीतीश कुमार को लेकर ये क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य ? - Rohini Acharya - ROHINI ACHARYA

नीतीश कुमार पर रोहिणी आचार्य ने बड़ा हमला किया है. इधर से उधर अब नहीं जाएंगे, के बयान पर रोहिणी ने तंज कसते हैं हुए कहा कि कल तीज के दिन 'किसी' ने फिर से झूठी कसम खाई " अब कहीं नहीं जाएंगे , 'तेरे' नाम का ही सिंदूर लगाएंगे , 'तेरे' साथ ही निभाएंगे."

Rohini Acharya attacks Nitish Kumar
नीतीश कुमार पर रोहिणी आचार्य का हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 12:25 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 12:41 PM IST

पटना: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से हमला किया है. दरअसल नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी नड्डा के एक कार्यक्रम में अपनी बात दोहराते हुए कहा था कि अब इधर से उधर नहीं जाएंगे. इस पर रोहिणी आचार्य ने चाचा नीतीश पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है.

क्या कहा रोहिणी आचार्य ने?: रोहिणी ने अपने पोस्ट में कहा है कि कल तीज के दिन 'किसी' ने फिर से झूठी कसम खाई " अब कहीं नहीं जाएंगे , 'तेरे' नाम का ही सिंदूर लगाएंगे , 'तेरे' साथ ही निभाएंगे." कौन विश्वास करेगा ! जो करेगा वो धोखा खाएगा.

नीतीश कुमार ने क्या कहा था?: नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर सियासत के बाजार में सुगबुगाहट हमेशा बनी रहती है. इन कयासों पर नीतीश कुमार कई बार बयान दे चुके हैं. कभी नरेंद्र मोदी के सामने तो कभी अमित शाह के सामने कहते रहे हैं कि अब हम इधर से उधर नहीं जाएंगे. वहीं शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे के दौरान भी उन्होंने अपने बयान को दोहराया.

'इधर से उधर अब नहीं...': नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकार क्या करती थी? मुझसे दो बार गलती हुई कि मैं उनके साथ चला गया. हमारा शुरू से ही रिश्ता था. 1995 से ये चल रहा है. बीच में दो बार गलती हुई, मैं इधर-उधर हुआ लेकिन अब नहीं होगा. कभी यहां तो कभी दिल्ली में उनका झूठा पर्चा छपता रहता है. कुल मिलाकर नीतीश कुमार के एनडीए से महागठबंधन में वापस नहीं जाने वाले बयान पर रोहिणी ने तंज कसते हुए हमला किया है.

ये भी पढ़ें- कयासों के बाजार पर नीतीश कुमार ने लगाया विराम, कहा- 'बीच में दो बार गलती हुई, मैं इधर-उधर हुआ लेकिन अब..' - CM Nitish Kumar

पटना: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से हमला किया है. दरअसल नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी नड्डा के एक कार्यक्रम में अपनी बात दोहराते हुए कहा था कि अब इधर से उधर नहीं जाएंगे. इस पर रोहिणी आचार्य ने चाचा नीतीश पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है.

क्या कहा रोहिणी आचार्य ने?: रोहिणी ने अपने पोस्ट में कहा है कि कल तीज के दिन 'किसी' ने फिर से झूठी कसम खाई " अब कहीं नहीं जाएंगे , 'तेरे' नाम का ही सिंदूर लगाएंगे , 'तेरे' साथ ही निभाएंगे." कौन विश्वास करेगा ! जो करेगा वो धोखा खाएगा.

नीतीश कुमार ने क्या कहा था?: नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर सियासत के बाजार में सुगबुगाहट हमेशा बनी रहती है. इन कयासों पर नीतीश कुमार कई बार बयान दे चुके हैं. कभी नरेंद्र मोदी के सामने तो कभी अमित शाह के सामने कहते रहे हैं कि अब हम इधर से उधर नहीं जाएंगे. वहीं शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे के दौरान भी उन्होंने अपने बयान को दोहराया.

'इधर से उधर अब नहीं...': नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकार क्या करती थी? मुझसे दो बार गलती हुई कि मैं उनके साथ चला गया. हमारा शुरू से ही रिश्ता था. 1995 से ये चल रहा है. बीच में दो बार गलती हुई, मैं इधर-उधर हुआ लेकिन अब नहीं होगा. कभी यहां तो कभी दिल्ली में उनका झूठा पर्चा छपता रहता है. कुल मिलाकर नीतीश कुमार के एनडीए से महागठबंधन में वापस नहीं जाने वाले बयान पर रोहिणी ने तंज कसते हुए हमला किया है.

ये भी पढ़ें- कयासों के बाजार पर नीतीश कुमार ने लगाया विराम, कहा- 'बीच में दो बार गलती हुई, मैं इधर-उधर हुआ लेकिन अब..' - CM Nitish Kumar

Last Updated : Sep 7, 2024, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.