छपरा: सारण संसदीय क्षेत्र का मुकाबला काफी रोचक होने वाला है, क्योंकि इस बार इंडिया गठबंधन से राजद की टिकट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. वहीं उनका मुकाबला सारण के वर्तमान सांसद और एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी से हो रहा है. दोनों जनता के बीच जाकर जनसंपर्क करने में जुटे हैं.
जनता से जुड़ रहीं रोहिणी आचार्या: रोहिणी आचार्य सारण संसदीय क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान और रोड शो कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही हैं. सोमवार को उन्होंने परसा विधानसभा क्षेत्र के दरिया पुर, बेला बाजार, डेरनी चौक, बजराहा पिरारी, बसंतपुर, कटसा चौंक, सोनहों जैसे इलाकों में रोड शो कर जनता से सहयोग की अपील की. उनके साथ हजारों समर्थकों के साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला नजर आया.
रोहिणी को मिल रहा जनता का समर्थन: रोड शो के दौरान रोहिणी जिधर से गुजर रही हैं, उधर सड़कें जाम हो जा रही हैं. उनके समर्थक फूल-माला और अंग वस्त्र देकर उनका अभिवादन कर रहे हैं. रोहिणी के रोड शो में समर्थकों ने 'हमारा सांसद कैसा हो, रोहिणी आचार्य जैसा हो' के खूब नारे भी लगाए. जनता से प्यार पाकर रोहिणी आचार्य काफी उत्साहित नजर आईं.
वर्तमान सांसद कर रहे क्षेत्र भ्रमण: इधर भाजपा उम्मीदवार और वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी भी लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से जुड़ रहे हैं. सारण सांसद ने परसा विधानसभा क्षेत्र में रहकर अपना जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान वह भी लाव-लश्कर के साथ घर से निकले और परसा थाना क्षेत्र के कई गावों का दौरा कर लोगों से अपने समर्थन में वोट करने की अपील की. भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रुडी का भी क्षेत्र में जनता ने खुलकर स्वागत किया और जीताने का वादा किया.
जीते, तो हैट्रिक लगाएंगे राजीव: वैसे सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी को 2014 में और उनके के समधी चंद्रिका प्रसाद राय को 2019 में हराया था. इस बार उनके सामने लालू और राबड़ी की पुत्री रोहिणी आचार्य हैं. बहरहाल अब देखना होगा कि रोहिणी आचार्य राजीव प्रताप रुडी को जीत का हैट्रिक लगाने से रोकना पाती हैं या नहीं?
ये भी पढ़ें: एनडीए या महागठबंधन, कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए सारण लोकसभा सीट का समीकरण - lok sabha election 2024