ETV Bharat / state

बेगूसराय में वाहन चेकिंग में तैनात पुलिस कर्मियों को रौंदा, एक का टूटा पैर दूसरा चोटिल - Road Accident In Begusarai - ROAD ACCIDENT IN BEGUSARAI

Road Accident In Begusarai: बेगूसराय में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक ने पुलिसकर्मी को रौंद दिया. इस हादसे में एक पुलिस कर्मी का पैर टूट गया, वहीं दूसरा घायल बताया जा रहा है. मामला जिले के खोदबंदपुर थाना क्षेत्र का है. हालांकि इस मामले मे पुलिस ने आरोपी युवक को बाइक के साथ दबोच लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 2:11 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब पुलिस भी इनके निशाने पर आ गए है. ताजा मामला खोदबंदपुर थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है. जहां वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक ने दो पुलिस कर्मियों को रौंद दिया.

धक्का मार भागने लगा युवक: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को धक्का मार युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. इस हादसे में एक पुलिस कर्मी का पैर टूट गया. तो वहीं, दूसरा चोटिल है. घटना खोदबंदपुर थाना क्षेत्र के मेघॉल स्थित धर्मगाछी के पास घटी.

वाहन चेकिंग के दौरान हादसा: बताया जा रहा कि खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा बीते शाम वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम मे बाइक सवार एक बदमाश पुलिस को धक्का मार कर भागने लगा, जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए. इसमें से एक पुलिस कर्मी का पैर टूट गया. वहीं, एक पुलिस कर्मी चोटिल हो गया. पुलिस कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है.

युवक को बाइक के साथ दबोचा: हालांकि इस मामले मे पुलिस ने आरोपी युवक को बाइक के साथ धर दबोचा है. इस घटना में खोदबंदपुर थाना में पदस्थापित घायल पुलिसकर्मी विवेककांत शेखर (35 वर्षीय) का दोनों पैर टूट गया. वहीं, 27 वर्षीय रितेश कुमार भी चोटिल हो गए है. आरोपी युवक की पहचान मंझौल निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है.

"सड़क किनारे वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी क्रम में एक बाइक सवार युवक ने दो पुलिसकर्मी को धक्का मार दिया. घटना में दो लोग घायल हो गए. जिसमें से एक पुलिसकर्मी का पैर टूट गया. आरोपी युवक को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है." - मिथिलेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में केस नहीं उठाने पर सब इंस्पेक्टर सहित चार लोगों की पिटाई, पिस्टल की बट और लाठी डंडे से किया हमला - Sub Inspector Beaten In Begusarai

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब पुलिस भी इनके निशाने पर आ गए है. ताजा मामला खोदबंदपुर थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है. जहां वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक ने दो पुलिस कर्मियों को रौंद दिया.

धक्का मार भागने लगा युवक: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को धक्का मार युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. इस हादसे में एक पुलिस कर्मी का पैर टूट गया. तो वहीं, दूसरा चोटिल है. घटना खोदबंदपुर थाना क्षेत्र के मेघॉल स्थित धर्मगाछी के पास घटी.

वाहन चेकिंग के दौरान हादसा: बताया जा रहा कि खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा बीते शाम वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम मे बाइक सवार एक बदमाश पुलिस को धक्का मार कर भागने लगा, जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए. इसमें से एक पुलिस कर्मी का पैर टूट गया. वहीं, एक पुलिस कर्मी चोटिल हो गया. पुलिस कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है.

युवक को बाइक के साथ दबोचा: हालांकि इस मामले मे पुलिस ने आरोपी युवक को बाइक के साथ धर दबोचा है. इस घटना में खोदबंदपुर थाना में पदस्थापित घायल पुलिसकर्मी विवेककांत शेखर (35 वर्षीय) का दोनों पैर टूट गया. वहीं, 27 वर्षीय रितेश कुमार भी चोटिल हो गए है. आरोपी युवक की पहचान मंझौल निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है.

"सड़क किनारे वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी क्रम में एक बाइक सवार युवक ने दो पुलिसकर्मी को धक्का मार दिया. घटना में दो लोग घायल हो गए. जिसमें से एक पुलिसकर्मी का पैर टूट गया. आरोपी युवक को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है." - मिथिलेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में केस नहीं उठाने पर सब इंस्पेक्टर सहित चार लोगों की पिटाई, पिस्टल की बट और लाठी डंडे से किया हमला - Sub Inspector Beaten In Begusarai

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.