बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब पुलिस भी इनके निशाने पर आ गए है. ताजा मामला खोदबंदपुर थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है. जहां वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक ने दो पुलिस कर्मियों को रौंद दिया.
धक्का मार भागने लगा युवक: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को धक्का मार युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. इस हादसे में एक पुलिस कर्मी का पैर टूट गया. तो वहीं, दूसरा चोटिल है. घटना खोदबंदपुर थाना क्षेत्र के मेघॉल स्थित धर्मगाछी के पास घटी.
वाहन चेकिंग के दौरान हादसा: बताया जा रहा कि खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा बीते शाम वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम मे बाइक सवार एक बदमाश पुलिस को धक्का मार कर भागने लगा, जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए. इसमें से एक पुलिस कर्मी का पैर टूट गया. वहीं, एक पुलिस कर्मी चोटिल हो गया. पुलिस कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है.
युवक को बाइक के साथ दबोचा: हालांकि इस मामले मे पुलिस ने आरोपी युवक को बाइक के साथ धर दबोचा है. इस घटना में खोदबंदपुर थाना में पदस्थापित घायल पुलिसकर्मी विवेककांत शेखर (35 वर्षीय) का दोनों पैर टूट गया. वहीं, 27 वर्षीय रितेश कुमार भी चोटिल हो गए है. आरोपी युवक की पहचान मंझौल निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है.
"सड़क किनारे वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी क्रम में एक बाइक सवार युवक ने दो पुलिसकर्मी को धक्का मार दिया. घटना में दो लोग घायल हो गए. जिसमें से एक पुलिसकर्मी का पैर टूट गया. आरोपी युवक को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है." - मिथिलेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी