पटना/नालंदा: राजधानी पटना और नालंदा की सीमा पर बेखौफ अपराधियों ने दाल व्यापारी से 7 लाख रुपये की अरहर दाल लूट लिये. यही नहीं इसके बाद अपराधी हथियार लहराते मौके से फरार हो गये. घटना पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआ बाग की है. जहां इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
पटना में दाल व्यवसायी से लूट: बताया जाता है कि घटना पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआ बाग के पास बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही दिनदहाड़े हुए लूट से कारोबारियों में दहशत का माहौल है. सूत्रों की मानें तो व्यवसाय बाढ़ के गोला रोड से अरहर दाल गाड़ी से लोड करा खगड़िया के लिए भेजा था. उसी दौरान रास्ते में व्यवसाय रोककर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.
लूटपाट से दाल व्यवसायी में दहशत: दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात से अन्य दाल व्यवसायी काफी दहशत में हैं और पुलिस के कार्रवाई की मांग कर रहे है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के छापेमारी कर शुरू कर दी.
"पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. 7 लाख रुपए मूल्य की अरहर दाल का लूटकर फरार हो गये. फिल्हाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है." -रवि रंजन, पंडारक थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
सावधान! कहीं आपको भी बीच सड़क अचानक खुजली तो नहीं होने लगती, इन दिनों रहें जरा बचके
पटना के ज्वेलरी दुकान में लूटपाट, लाखों के आभूषण लेकर अपराधी हुए फरार