पलामू: जिला के सदर थाना क्षेत्र में सिंगरा में एक शराब की दुकान में लूट की घटना हुई है. वहीं पोखराहा के इलाके के सीएसपी में भी लूट हुई है. अपराधियों ने शराब की दुकान के सेल्समैन पर हमला भी किया है. इस हमले में सेल्समैन को गंभीर रूप से चोट लगी है और उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दोनों घटनाएं बुधवार की रात की हैं. सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा में बाइक सवार अपराधी सीएसपी पहुंचे थे और हथियार के बल पर 50 हजार रुपए लूट लिए. इस घटना के दौरान अपराधियों ने सीएसपी संचालक का मोबाइल भी लूट लिया. बाद में पुलिस ने नेशनल हाइवे से सीएसपी संचालक का मोबाइल बरामद कर लिया.
वहीं सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में बुधवार की देर रात अपराधी शराब की दुकान में पहुंचे और सेल्समैन पर हमला कर दिया. सेल्समैन पर हमला करने के बाद अपराधी दुकान से हजारों रुपए नगद लेकर फरार हो गए. इस घटना में सेल्समैन मंजीत कुमार सिंह को सिर में चोट लगी है और उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है.
थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दोनों घटनाओं में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं.
यह भी पढ़ें:
SBI से 15 करोड़ के सोने के जेवर चोरी, 500 ग्राहकों के उड़े होश
गिरिडीह के बगोदर में सीएसपी संचालक से 5 लाख की लूट, पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा
महाराष्ट्र में फर्जी चुनाव अधिकारियों का 'तांडव', कारोबारी से 25 लाख रुपये से ज्यादा की लूट