ETV Bharat / state

पलामू में पुलिस जवान के घर में भीषण डकैती, हथियारों से लैस 12 से 15 की संख्या में आए डकैतों ने वारदात को दिया अंजाम - Robbery in police constable house

Robbery in Palamu. पलामू के मेदिनीनगर थाना क्षेत्र में भीषण डकैती हुई है. डकैतों ने पुलिस जवान और उनके भाई के घर में हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Robbery in house of police constable and his brother in Palamu
पूछताछ करती पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 12:46 PM IST

पलामूः जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा के बजराहा में पुलिस वाले समेत एक अन्य घर में भीषण डकैती हुई है. करीब 12 से 15 की संख्या में आए डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है और सभी के पास हथियार थे. डकैत खुद को नक्सली बता रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद एवं सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और छानबीन कर रही.

जानकारी देते संवाददाता नीरज (ईटीवी भारत)

बता दें कि घटना गुरुवार रात 12 बजे के करीब की है. पुलिस जवान संदीप राम के घर में डकैत लकड़ी की सीढ़ी के माध्यम से छत पर चढ़े थे. उसके बाद पूरे परिवार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद घर में रखे जेवरात और नगद को लूट लिया. डकैतों ने संदीप राम के पिता को बंधक बनाया. बंधक बनाने के बाद डकैतों ने पिता के माध्यम से संदीप के बड़े भाई का घर खुलवाया और डकैती को अंजाम दिया.

संदीप राम के बड़े भाई लालसू राम ने बताया कि घर खुलवाने के बाद उन्हें हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया था. डकैतों ने उनके हाथ पैर बांध दिए और घर के कमरे में बंद कर दिया था. बाद में डकैत उनके घर से नगद और जेवरात लेकर चले गए. डकैती की घटना को अंजाम देने वाले खुद को नक्सली बता रहे थे. सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि दो घर में डकैती की घटना हुई है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और डकैतों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः

पलामू का गिरोह करता था रांची, गुमला और जमशेदपुर के ज्वेलरी दुकानों में डकैती, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार - Robbery in jewellery shops

लोहरदगा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन शातिर अपराधियों को दबोचा, वीरान खंडहर में बना रहे थे डकैती की योजना - Criminals Arrested In Lohardaga

बुजुर्ग दंपति के घर 'चड्डी' गिरोह ने की लूटपाट, चार सदस्य गिरफ्तार - 4 Members Of Chaddi Gang Arrested

पलामूः जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा के बजराहा में पुलिस वाले समेत एक अन्य घर में भीषण डकैती हुई है. करीब 12 से 15 की संख्या में आए डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है और सभी के पास हथियार थे. डकैत खुद को नक्सली बता रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद एवं सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और छानबीन कर रही.

जानकारी देते संवाददाता नीरज (ईटीवी भारत)

बता दें कि घटना गुरुवार रात 12 बजे के करीब की है. पुलिस जवान संदीप राम के घर में डकैत लकड़ी की सीढ़ी के माध्यम से छत पर चढ़े थे. उसके बाद पूरे परिवार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद घर में रखे जेवरात और नगद को लूट लिया. डकैतों ने संदीप राम के पिता को बंधक बनाया. बंधक बनाने के बाद डकैतों ने पिता के माध्यम से संदीप के बड़े भाई का घर खुलवाया और डकैती को अंजाम दिया.

संदीप राम के बड़े भाई लालसू राम ने बताया कि घर खुलवाने के बाद उन्हें हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया था. डकैतों ने उनके हाथ पैर बांध दिए और घर के कमरे में बंद कर दिया था. बाद में डकैत उनके घर से नगद और जेवरात लेकर चले गए. डकैती की घटना को अंजाम देने वाले खुद को नक्सली बता रहे थे. सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि दो घर में डकैती की घटना हुई है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और डकैतों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः

पलामू का गिरोह करता था रांची, गुमला और जमशेदपुर के ज्वेलरी दुकानों में डकैती, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार - Robbery in jewellery shops

लोहरदगा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन शातिर अपराधियों को दबोचा, वीरान खंडहर में बना रहे थे डकैती की योजना - Criminals Arrested In Lohardaga

बुजुर्ग दंपति के घर 'चड्डी' गिरोह ने की लूटपाट, चार सदस्य गिरफ्तार - 4 Members Of Chaddi Gang Arrested

Last Updated : Aug 23, 2024, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.