गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में गाड़ी में बैठाकर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गाड़ी में बिठाकर मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड और कैश लूटने की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई थी कि 9 तारीख को समय करीब सुबह 10 बजे यह कंपनी से अपने घर जाने के लिए हीरो होंडा चौक पर खड़ा था तो एक ईको गाड़ी इसके पास आकर रुकी जिसमें पहले से ही 2 व्यक्ति बैठे थे. जिनमें से 1 गाड़ी चला रहा था व एक पीछे सीट पर बैठा था.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम: शिकायतकर्ता भी कपास हेड़ा जाने के लिए उस गाड़ी में बैठ गया. कुछ दूर चलने के बाद पीछे बैठे व्यक्ति ने इसके मुंह पर कपड़ा डाल दिया और इसकी गर्दन पकड़कर इसके साथ मारपीट करने लगा. मारपीट करते हुए उन्होंने उससे मोबाइल व क्रेडिट कार्ड छीन लिया. डरा धमकार इसके क्रेडिट कार्ड का नंबर भी पूछ लिया. कुछ देर इसको इधर-उधर घुमाते रहे और फिर बीकानेर स्वीट्स के नजदीक छोड़कर फरार हो गए. उन्होंने इसके क्रेडिट कार्ड से करीब 30 हजार रुपये भी निकाल लिए.
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा: वहीं, गुरुग्राम पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान मोनू (26) और अमित (41) निवासी गांव कादीपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों नशा करने के आदि हैं और दोनों आपराधिक प्रवृत्ति है. वहीं, वारदात में प्रयोग की गई ईको गाड़ी आरोपी अमित की है. इन दोनों आरोपियों ने पीड़िता को लूटपाट करने के इरादे से गाड़ी में बैठाया था. जिसके बाद पीड़ित से मारपीट की गई और क्रेडिट कार्ड से जबरन पैसे हड़प लिए. क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके एक पेट्रोल पंप से 15 हजार रुपये नगद प्राप्त किए व 600 रुपये का गाड़ी में पेट्रोल डलवाया. फिर इन्होंने एक वाईन शॉप से 5700 रुपयों की शराब खरीदी थी.
पहले भी दर्ज है कई मामले: आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में सामने आया है कि आरोपी अमित के खिलाफ चोरी करने के संबंध में 4 केस गुरुग्राम व 1 केस जिला रेवाड़ी में दर्ज है. वहीं, दूसरा आरोपी मोनू भी अपराधिक वारदातों में शामिल है. उसके खिलाफ 1 स्नैचिंग व 1 लड़ाई झगड़े व मारपीट का केस गुरुग्राम में दर्ज है. वहीं, वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई गाड़ी व पीड़ित से लूटा गया मोबाइल फोन आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया है. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया गया. आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में भयंकर अग्निकांड, डेयरी में आग लगने से आधा दर्जन पशुओं की मौत, लाखों का नुकसान - Charkhi Dadri Fire