राजनांदगांव: राजनांदगांव में तीन लोगों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से 14 लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद तीनों फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है. ये तीनों कार से पेट्रोल पंप पहुंचे थे. यहां तीनों ने मैनेजर से 14 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.
कैसे दिया लूटकांड को अंजाम: दरअसल, ये पूरी घटना राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र की है. यहां मारुति फ्यूल्स का मैनेजर पेट्रोल पंप के रुपये बैंक में जमा करने अपनी मोटरसाइकिल से राजनांदगांव आ रहा था. तभी चिचोला चौकी क्षेत्र के पास तेंदूनाला के करीब एक कार रुकी. कार में तीन लोग सवार थे. तीनों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को रोका और उसके पास रखे 14 लाख रुपये लूट लिए. इधर, पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है.
प्रार्थी द्वारा मामले की रिपोर्ट की गई है.जांच पड़ताल की जा रही है. पेट्रोल पंप का मैनेजर बाइक से पैसे लेकर जमा करने राजनांदगांव की ओर जा रहा था. इस दौरान कार में सवार 3 अज्ञात लोगों ने प्रार्थी से 14 लाख रुपए लूट लिए. इसकी सूचना पर पुलिस जांच कर रही है.-राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव
जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग में दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आरोपियों की तलाश में सभी थानों को अलर्ट भी किया गया है. इस घटना में मैनेजर को हल्की चोट भी आई है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे. नाकेबंदी कर पूरे इलाके में अज्ञात कार सवार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.