बांका: बिहार के बांका में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. अपराधियों द्वारा आए दिन जिलों में हत्या और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां हथियार के बल पर हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 1 लाख 4 हजार लूटकर फरार हो गये. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया की उक्त मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
बांका में सीएसपी संचालक से लूट: घटना बुधवार संध्या की है. जहां रजौन प्रखंड अंतर्गत हरना-परसाखा नहर के ओड़हरा मोड़ के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर एसबीआई बैंक के सीएसपी संचालक से एक लाख चार हजार रुपए लूट कर फरार हो गये. बताया जाता है कि एटीएम से पैसा निकाल कर सीएसपी संचालक जा रहा था तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
हथियार के बल पर की लूटपाट: रजौन प्रखंड अंतर्गत झिटका गांव निवासी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि लकड़ा गांव में एसबीआई बैंक का मैं सीएसपी चलाता हूं. बुधवार की संध्या में पुनसिया एसबीआई बैंक स्थित एटीएम से पैसा निकालने के लिए गया हुआ था. एटीएम से एक लाख चार हजार पैसा निकाल कर अपने बाइक से अपने सीएसपी केंद्र लकड़ा जा रहा था. जैसे ही मैं ओड़हरा मोड़ से आगे नहर की ओर बड़ा तो दो नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर मेरी बाइक को अचानक रोक दिया.
कोड़ा गैंग फिर से सक्रिय: उन्होंने बताया कि दोनों नकाबपोश बदमाशों ने हथियार सटाकर एक लाख चार छीनकर मौके से दोनों नकाबपोश बदमाश एक बाइक से हथियार लहराते हुए फरार हो गये. लूट की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर आसपास छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि इन दोनों थाना क्षेत्र में कोड़ा गैंग फिर से सक्रिय हो गए हैं. जो लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
"सीएसपी संचालक से लूट का मामला सामने आया है. हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 1 लाख 4 हजार लूटकर फरार हो गये. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है." -चंद्रदीप कुमार, रजौन थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
बांका में लूट के इरादे से डकैतों ने ITBP जवान को मारी गोली, फेफड़े में फंसी बुलेट
बांका में सरकारी कर्मचारी से लूट, बुलेट और नकदी पैसा लेकर चले गए
गन पॉइंट पर RJD नेता से लूटपाट, SP से बोले MLA- फौरन होनी चाहिए अपराधी की गिरफ्तारी