ETV Bharat / state

पूर्णिया में फल व्यवसायी को गोली मारकर लूट लिए डेढ लाख, ईटीवी भारत से बतायी आपबीती - पूर्णिया में व्यवसायी से लूट

Robbery In Purnea: पूर्णिया में लाखों की लूट का मामला सामने आया है. जहां बदमाश बैंक जा रहे फल व्यवसायी से लाखों रुपये लूट कर फरार हो गये. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया मेंं लूट
पूर्णिया मेंं लूट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 5:48 PM IST

पूर्णिया में व्यवसायी से लूट

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े एक फल व्यवसायी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग ओवर ब्रिज के समीप की है. जहां अपराधियों ने गोली चलाकर व्यवसायी से डेढ लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है.

पूर्णिया में व्यवसायी से लूट: घायल फल व्यवसायी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर के 24 वर्षीय मोहम्मद इरफान के रूप में की गई है. वह अपने फल मंडी से गुलाब बाग बैंक पैसा जमा करने जा रहा था. अपराधी की पहचान कर ली है. जिसका नाम राहुल और निकेश है जो दोनों सगे भाई हैं. घायल इरफाक का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

''पीड़ित से पुलिस ने बयान दर्ज किया है. दोनों अपराधियों का पुराना इतिहास रहा है.पुलिस उनकी गिरफ्तारी की तलाश में जुट गई है. दोनों को जल्द ही दबोचा जाएगा.''- राजीव कुमार लाल, सदर थाना प्रभारी

गुलाबबाग बैंक में जमा करने जा रहे थे रुपये: घायल फल व्यवसायी इरफान ने बताया कि वह डेढ़ लाख रुपए लेकर अपने घर नागेश्वर नगर से बाइक से सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग बैंक जा रहा था. जैसे ही खुश्कीबाग ऑफर ब्रिज के समय पहुंचा था, तभी राहुल और निकेश उसपर पत्थर चलाने लगे. यह देखकर इरफाक ने बाइक रोक दी. बाइक रुकते ही राहुल और निकेश उसके पास पहुंचे और रुपये से भरा बैग छीनने लगा. इरफाक ने जब जिसका विरोध इरफान ने किया तो उसे पर गोली चला दी.

व्यवसायी के हाथ के अंगुली में लगी गोली: व्यवसायी इरफान ने बताया कि गोली इसके हाथ की अंगुली में लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा. इसके बाद राहुल और निकेश रुपए से भरा बैग को लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी इरफान ने अपने भाई को दी. भाई घटनास्थल पर पहुंचकर इरफान को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज इलाज में भर्ती कराया.

"डेढ लाख रुपए लेकर गुलाबबाग बैंक जा रहा था. तभी राहुल और निकेश बैग छीनने लगे. जब इसका विरोध किया तो फायरिंग कर दी. गोली हाथ के अंगुली में लगी और वे लोग रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये." -इरफान,घायल फल व्यवसायी

ये भी पढ़ें

इसे भी पढ़ेंः बेखौफ बदमाशों ने SI की कमर से निकाली पिस्टल, पूर्णिया में विवाद सुलझाने गई थी पुलिस

इसे भी पढ़ेंः खुद को प्रधान सचिव बताकर शख्स ने 50 लोगों को ठगा, अधिकारियों को धमकी देकर करवाता था काम

पूर्णिया में व्यवसायी से लूट

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े एक फल व्यवसायी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग ओवर ब्रिज के समीप की है. जहां अपराधियों ने गोली चलाकर व्यवसायी से डेढ लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है.

पूर्णिया में व्यवसायी से लूट: घायल फल व्यवसायी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर के 24 वर्षीय मोहम्मद इरफान के रूप में की गई है. वह अपने फल मंडी से गुलाब बाग बैंक पैसा जमा करने जा रहा था. अपराधी की पहचान कर ली है. जिसका नाम राहुल और निकेश है जो दोनों सगे भाई हैं. घायल इरफाक का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

''पीड़ित से पुलिस ने बयान दर्ज किया है. दोनों अपराधियों का पुराना इतिहास रहा है.पुलिस उनकी गिरफ्तारी की तलाश में जुट गई है. दोनों को जल्द ही दबोचा जाएगा.''- राजीव कुमार लाल, सदर थाना प्रभारी

गुलाबबाग बैंक में जमा करने जा रहे थे रुपये: घायल फल व्यवसायी इरफान ने बताया कि वह डेढ़ लाख रुपए लेकर अपने घर नागेश्वर नगर से बाइक से सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग बैंक जा रहा था. जैसे ही खुश्कीबाग ऑफर ब्रिज के समय पहुंचा था, तभी राहुल और निकेश उसपर पत्थर चलाने लगे. यह देखकर इरफाक ने बाइक रोक दी. बाइक रुकते ही राहुल और निकेश उसके पास पहुंचे और रुपये से भरा बैग छीनने लगा. इरफाक ने जब जिसका विरोध इरफान ने किया तो उसे पर गोली चला दी.

व्यवसायी के हाथ के अंगुली में लगी गोली: व्यवसायी इरफान ने बताया कि गोली इसके हाथ की अंगुली में लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा. इसके बाद राहुल और निकेश रुपए से भरा बैग को लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी इरफान ने अपने भाई को दी. भाई घटनास्थल पर पहुंचकर इरफान को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज इलाज में भर्ती कराया.

"डेढ लाख रुपए लेकर गुलाबबाग बैंक जा रहा था. तभी राहुल और निकेश बैग छीनने लगे. जब इसका विरोध किया तो फायरिंग कर दी. गोली हाथ के अंगुली में लगी और वे लोग रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये." -इरफान,घायल फल व्यवसायी

ये भी पढ़ें

इसे भी पढ़ेंः बेखौफ बदमाशों ने SI की कमर से निकाली पिस्टल, पूर्णिया में विवाद सुलझाने गई थी पुलिस

इसे भी पढ़ेंः खुद को प्रधान सचिव बताकर शख्स ने 50 लोगों को ठगा, अधिकारियों को धमकी देकर करवाता था काम

Last Updated : Mar 4, 2024, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.