नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र अंतर्गत नजीर फूड रेस्टोरेंट में चार हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश गल्ले में रखा कैश और स्टाफ का मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रेस्टोरेंट के स्टाफ ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10:30 बजे जब वह रेस्टोरेंट बंद करने की तैयारी कर रहे थे. तभी दो लड़के रेस्टोरेंट में दाखिल हुए. रेस्टोरेंट के गेट पर मौजूद स्टाफ ने उन्हें बताया की रेस्टोरेंट बंद हो चुका है. इसके बावजूद वह गल्ले की तरफ बढ़ते चले आए. उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पिस्टल निकाला और बंदूक के बल पर गल्ले में रखे करीब 65 हजार कैश और स्टाफ का तीन मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- जाफराबाद मर्डर केस का खुलासा, कंस्ट्रक्शन साइट के गार्ड ने की थी घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या
पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. उनमें से दो बदमाश रेस्टोरेंट के अंदर दाखिल हुए थे जबकि दो बाहर खड़े थे. लूटपाट को अंजाम देकर चारों एक साथ फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि नजीर फूड रेस्टोरेंट में हुई लूटपाट की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
जांच के लिए वेलकम थाना पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ और एएटीएस को भी लगाया गया है. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र के कारोबारीयों में रोष है. उनका कहना है कि क्षेत्र में हत्या, लूटपाट, स्नैचिंग, चोरी आम हो गई है. बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में मामूली विवाद में दबंगों ने एक परिवार के पांच लोगों पर किया जानलेवा हमला