दुमकाः जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित इंडियन बैंक की शाखा में लूट की घटना हुई है. पांच हथियारबंद अपराधियों ने बैंक कर्मियों को कब्जे में लेकर लूटपाट की. यह बैंक झारखंड- बिहार के सीमा के समीप सरैयाहाट प्रखण्ड क्षेत्र में स्थित है. जिले के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की. उन्होंने बैंक कर्मियों से बारीकी से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. यह बैंक झारखंड-बिहार के सीमा पर सरैयाहाट प्रखण्ड क्षेत्र में स्थित है.
एसडीपीओ ने की पुष्टि
जरमुंडी क्षेत्र के एसडीपीओ संतोष कुमार ने बैंक लूट की घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पांच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि लूट की राशि कितनी है. वैसे मौके पर से जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार लगभग 20 लाख रुपये लेकर अपराधी भागे हैं. इधर पुलिस बैंक के अंदर और बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.
जल्द होगी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी
बैंक कर्मियों से पूछताछ और घटनास्थल की जांच के बाद दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि इंडियन बैंक की हंसडीहा थाना क्षेत्र में लूट हुई है. बैंक कर्मियों ने बताया कि आरोपी लगभग 20 लाख रुपये छीनकर फरार हो गए. एसपी ने कहा कि अपराधी कहां से आए और कहां गए, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने यह दावा किया कि जल्द इस घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा. वैसे स्थानीय लोगों की माने तो लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बिहार की ओर फरार हो गए. घटनास्थल हंसडीहा बाजार से बिहार के बांका जिला की सीमा महज तीन किलोमीटर है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखी अपराधियों की हरकत
इंडियन बैंक की शाखा जिसमें लूट की घटना हुई है, उसके गेट के बाहर सीसीटीवी लगा हुआ था. जिसका फुटेज को पुलिस ने खंगाला तो उसमें एक अपराधी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए हैं और वह बैंक के बाहर निगरानी करता दिखा. वहीं, उसके चार अन्य साथी बैंक के अंदर थे, जिन्होंने हथियार के बल पर लूटपाट की. जब वे चारों बाहर निकले तो दो आरोपी के हाथ में रुपए से भरा झोला था और लुटेरे जाते-जाते बैंक के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर चाबी अपने साथ ले जाते दिखे.
ये भी पढ़ें: कुख्यात सोना लुटेरा की तलाश में कई राज्यों की पुलिस, प्रदेश में हुई ज्वेलरी लूट की घटनाओं में है हाथ!
ये भी पढ़ें: ज्वेलरी दुकान से 12 किलो चांदी और सोने की चोरी, शटर काटकर वारदात को दिया अंजाम