फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद की पशु मंडी में 5 बदमाश हथियार लेकर लूटपाट के लिए पहुंच गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने से 2 युवक घायल हो गए. बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान धक्का-मुक्की होने के कारण एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद में रतिया के गांव सरदारेवाला में पशु मंडी लगी हुई थी. इसी दौरान कलोठा के रहने वाले धोलू की दुकान पर पल्सर व बुलेट बाइक पर 5 बदमाश पिस्तौल लेकर आ गए. उस वक्त वहां पर नंगल निवासी उपदेश नामक युवक पशु व्यापारियों को उनका कैश दे रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने कैश लूटने की कोशिश की. जिसके बाद उन्होंने अचानक फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान गोली एक युवक के पैर में जा लगी. इसके बाद वहां खड़े दूसरे युवक ने हमलावर को गोली चलाने से रोकने के लिए रिवाल्वर पकड़ी तो हाथ में छर्रे लगने से वह भी घायल हो गया.
इसके बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले 32 साल के दिशान ने भी फायरिंग रोकने का प्रयास किया तो उससे धक्का मुक्की की गई. इस दौरान दिशान अचानक नीचे गिर गया. जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया. लेकिन माना जा रहा है कि छाती पर जोर लगने के कारण हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों 5 में से 2 आरोपियों को पकड़ लिया. जबकि तीन बदमाश भागने में कामयाब हो गए. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने दोनों बदमाशों की जमकर धुनाई की और उनकी वीडियो भी बना ली. हालांकि पकड़े जाने पर युवक ने गलती स्वीकार की. पकड़े गए बदमाशों में एक सरवरपुर जबकि दूसरा गांव ढंढूर का रहने वाला बताया जा रहा है.
घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूरी पर रतिया पुलिस थाना है. इसी पुलिस स्टेशन में लोगों ने सूचना दी. लेकिन ब्राह्मण वाला पुलिस चौकी से आते पुलिस वालों को एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया. ऐसे में लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस मामले में जल्दी से जल्दी सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है. जबकि इस संबंध में रतिया सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस द्वारा बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द आरोपियों को काबू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में मातूराम हलवाई की दुकान पर 40 राउंड फायरिंग करने वालों की पुलिस ने की पहचान, जांच के लिए 8 टीमों का गठन