कानपुर : कानपुर साउथ में जयमाला के बाद फेरों से पहले लुटेरी दुल्हन वॉशरूम के बहाने फरार हो गई. वह अपने साथ लाखों के जेवर और नकदी भी लेकर गई. दूल्हे के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. पीड़ित दूल्हे ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मैरिज ब्यूरो पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को दी गई तहरीर में दूल्हे खलक ने आरोप लगाया है कि एक ऑनलाइन मैरिज वेबसाइट के जरिए उसकी शादी तय हुई थी. वह झांसी का रहने वाला है. साल 2023 के दिसंबर में वेबसाइट से एक महिला का फोन आया था. उसमें पूछा कि अभी शादी हुई है या नहीं. इस पर खलक ने कहा कि अभी नहीं. महिला ने शादी कराने की बात कहकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 25 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करवा लिए.
मैरिज ब्यूरो की तरफ से कई लड़कियों के रिश्ते बताए गए. इसके बाद खलक से उन लोगों ने शादी के नाम पर 1 लाख 10 हजार रुपये जमा करा लिए. करीब 3 महीने बाद 10 अप्रैल को मैरिज ब्यूरो की संचालिका ने शादी के लिए एक लड़की से बात कराई. बात फाइनल हो जाने पर साउथ के बारादेवी मंदिर में उनकी शादी हो रही थी. लाखों के जेवर चढ़ाए गए.
जयमाला के बाद जब फेरों का समय आया तो दुल्हन ने वॉशरूम जाने की बात कही. उसके बाद वापस नहीं आई. बहुत देर इंतजार करने के बाद जब वह नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई. इस बीच पता चला कि शादी में दुल्हन के साथ आए लोग भी जा चुके हैं. दुल्हन अपने साथ लाखों के जेवर और रुपये भी ले गई है. काफी तलाश के बाद उसका पता नहीं चल पाया. इसके बाद ठगी का अहसास हुआ.
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि खलक सिंह से शादी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. इसमें जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : बसपा की 11वीं सूची जारी, गोंडा से सौरभ मिश्रा, आजमगढ़ से मशहूद अहमद प्रत्याशी, विस उपचुनाव का भी प्रत्याशी घोषित