रोहतक/सिरसा: हरियाणा के रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 16 फरवरी को चक्का जाम करेंगे. उससे पहले 14 और 15 फरवरी को रोडवेज कर्मचारी हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे. चक्का जाम को लेकर शनिवार को रोहतक कर्मचारी भवन में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दिनोद ने की. बैठक में मौजूद कर्मचारी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
चक्का जाम करेंगे हरियाणा के रोडवेज कर्मचारी: प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दिनोद ने बताया कि सांझा मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल कई बार परिवहन मंत्री और परिवहन विभाग के प्रधान सचिव से मिल चुका है. दोनों को रोडवेज कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया जा चुका है. इसके बावजूद भी अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है. इसलिए सरकार के इस रवैए के खिलाफ अब आंदोलन को निर्णायक मोड़ पर लेकर जाएंगे.
क्या है रोडवेज कर्मचारियों की मांग: परिचालकों व लिपिकों का वेतनमान 35 हजार 400 रुपये किया जाए, चालक, परिचालक निरीक्षक, उप निरीक्षक, कर्मशाला के कर्मचारियों को देय अर्जित अवकाश व सभी लाभ दिए जाएं, नई पेंशन नीति को बंद करके पुरानी पेंशन नीति को लागू किया जाए, विभाग के बेड़े में बढ़ती आबादी अनुसार 10 हजार सरकारी बस शामिल की जाए, ऑनलाइन तबादला पॉलिसी में संशोधन किया जाए.
हरियाणा रोजगार कौशल निगम को भंग किया जाए और सभी प्रकार के रिक्त पदों पर पक्की भर्ती की जाए. सभी कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर की जाए. चालकों को अड्डा इंचार्ज का नया पद सृजित करके प्रमोशन की जाए. आरक्षित श्रेणी के कर्मचारियों को प्रमोशन में रोस्टर प्रणाली लागू कर बैकलॉग पूरा किया जाए. बैठक में हिट एंड रन कानून के विरोध स्वरूप 14 एवं 15 फरवरी को प्रत्येक बस स्टैंड पर दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला किया गया है.
सिरसा में भी रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन: सिरसा बस अड्डा परिसर में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने एक बार फिर गेट मीटिंग कर सरकार के खिलाफ जमकर रोष जताया। इस मौके पर कर्मचारियों ने सरकार की वादा खिलाफी व हिट एंड रन कानून के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सर्व कर्मचारी संघ के जिला कमेटी के प्रेस प्रवक्ता व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चौहान ने कहा की सरकार की वादाखिलाफी व इस कानून के खिलाफ एक बार फिर कर्मचारी 16 फरवरी को चक्का जाम करेंगे.
सिरसा में भी हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ रोष जताया. सांझा मोर्चा के प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार की जा रही वादाखिलाफी से कर्मचारियों में भारी रोष है. सरकार व विभाग के उच्चाधिकारी रोडवेज कर्मचारियों की मांगों के लिए गंभीर नहीं है. चाहर ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर सरकार की वादाखिलाफी का जवाब देने के लिए 16 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बसों का पूर्ण चक्का जाम करेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में AAP का हल्लाबोल, बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर घेरा