लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से होने वाली दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. चालक लोड फैक्टर भी नहीं ला पा रहे हैं. डीजल ज्यादा खर्च हो रहा है और आय कम हो रही है. यह स्थिति परिवहन निगम के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है. ऐसे में अब चालकों को प्रशिक्षण दिलाए जाने की व्यवस्था परिवहन निगम ने की है. इसके तहत यूपी के सभी 20 रीजन में चालकों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. दो दिन तक चालकों को एएसआरटीयू (एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग) प्रशिक्षण देगा. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य चालकों को सड़क सुरक्षा और ईंधन औसत में सुधार करना है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि मुख्यमंत्री से लेकर परिवहन मंत्री के लगातार निर्देश प्राप्त हो रहे हैं कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चालकों की प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सभी क्षेत्रों में स्वयं के प्रशिक्षण केंद्र स्थापित हैं, जहां पर चालकों को प्रशिक्षण दिया जा सकता है. ऐसे में सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं.
प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि जून 2023 में पीसीएसआर संस्था समाप्त कर दी गई है. इसके बाद चालकों के प्रशिक्षण का कार्य प्रभावित हो रहा है. अब एएसआरटीयू परिवहन निगम के चालकों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. इसके लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को ऑडियो, विजुअल, उपकरण की व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : सीतापुर: यात्रियों की संख्या कम होने से रोडवेज को घाटा, 39 बसों का सरेंडर
यह भी पढ़ें : बाराबंकी रोडवेज को अनलॉक-1 में हुआ करोड़ों का नुकसान