अलवर. शहर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अलवर आगार जल्द ही एक नई सेवा शुरू करने जा रहा है. यह सेवा इससे पहले जयपुर से चलने वाले यात्रियों को ही मिलती थी, लेकिन अब रोडवेज प्रशासन ने अलवर आगार के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए अलवर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी सहूलियत प्रदान की है. अलवर आगार को रोडवेज प्रशासन की ओर से चार एसी बस की मंजूरी मिल गई है .
अलवर डिपो के मुख्य प्रबंधक पवन कटारा ने बताया कि रोडवेज की ओर से एसी बसों का प्रस्ताव मांगा गया था. अलवर से दिल्ली जाने वाले गाड़ियों में यात्री भार अधिक है. ऐसे में यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए अलवर डिपो की ओर से रोडवेज प्रबंधन को चार एसी बसों के लिए प्रस्ताव दिया गया था, जिसको रोडवेज प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. इन बसों के लिए एलओआई जारी कर दिया गया है. जैसे ही अलवर को यह बस मिलेगी इन्हें अलवर से दिल्ली वाले रूट पर संचालित किया जाएगा. साथ ही और भी बस की आवश्यकता पड़ती है तो और भी डिमांड रोडवेज प्रशासन से की जाएगी.
अभी जयपुर से चल रहीं वातानुकूलित बस : अभी तक केवल जयपुर के डीलक्स डिपो से ही एसी बसों का संचालन हो रहा है. अन्य कई डिपो से भी एसी बस चलाने की डिमांड आ रही है, जिसके चलते रोडवेज ने अलवर आगार से भी प्रस्ताव मांगा था. अलवर मत्स्य नगर डिपो से एक स्लीपर बस चलाई जा रही है. यह बस अलवर से जयपुर होते हुए कोटा जाती है. जैसे ही अलवर आगार को एसी बस मिलेगी इनका संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा.
पवन कटारा ने कहा कि हमारी ओर से प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. संभावना है कि जल्द ही यह बस अलवर आगार को मिलेगी. अलवर के बस स्टैंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए हर 20 मिनट में बस सेवा उपलब्ध है. इसके बावजूद भी सबसे ज्यादा यात्री भार दिल्ली जाने वाली गाड़ियों में ही देखा जाता है. इस यात्री भार को व्यवस्थित करने के लिए एसी बसों को दिल्ली रूट पर चलाया जाएगा.