ETV Bharat / state

NH-44 पर चंबल पुल के पास सड़क धंसा, प्रशासन में मचा हडक़ंप, ट्रैफिक को किया डाइवर्ट - National Highway 44

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 12 hours ago

बारिश की वजह से एनएच 44 अर्थात आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग चंबल पुल के पास धसक गया है. हाईवे धंसने की वजह से धौलपुर से मुरैना की तरफ जाने वाले वाहनों को सिंगल साइड में डायवर्ट किया गया है.

एनएच 44 चंबल पुल के पास सड़क धंसा
एनएच 44 चंबल पुल के पास सड़क धंसा (फोटो ईटीवी भारत धौलपुर)

धौलपुर. जिले में बरसात का दौर लगातार जारी है. बारिश की वजह से एनएच 44 अर्थात आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग चंबल पुल के पास धसक गया है. हाईवे धंसने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामले से नेशनल हाईवे अथॉरिटी को अवगत कराया गया है. एनएचएआई की टीम धौलपुर पहुंच चुकी है. धौलपुर से मुरैना की तरफ जाने वाले वाहनों को सिंगल साइड में डायवर्ट किया गया है.

पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सौरभ कुमार ने बताया बारिश की वजह से एनएच-44 मध्य प्रदेश बॉर्डर के नजदीक नए चंबल पुल से पहले धंस गया है. हाईवे में अधिक सीलन बैठने की वजह से यह मामला देखा गया है. एहतियात के तौर पर धौलपुर से मुरैना की तरफ जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट कर राइट हैंड साइड से निकाला जा रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. पेच वर्क का काम शुरू कर दिया है. मोरम और मिट्टी डालकर वैकल्पिक व्यवस्था फिलहाल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : फर्जी आधार और राशन कार्ड बनवाकर उठाया विस्थापन पैकेज, मामले की जांच में जुटा सरिस्का प्रशासन - Sariska Displacement Package Scam

दोपहर तक पेच वर्क कर दिया जाएगा. प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम निगरानी बनाए हुए हैं. चंबल के आसपास हाईवे को देखा जा रहा है. जहां धसने की संभावना दिखाई देगी वहां आवागमन को रोककर डायवर्ट किया जाएगा. फिलहाल हाईवे पर पेच वर्क की शुरुआत करा दी है.

इसे भी पढ़ें: अच्छी खबर : सरकार घुमंतू समाज को देगी निशुल्क भूखंड, मंत्री दिलावर बोले, हर व्यक्ति को घर में रहने का अधिकार - Plots to Nomadic Community

धौलपुर. जिले में बरसात का दौर लगातार जारी है. बारिश की वजह से एनएच 44 अर्थात आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग चंबल पुल के पास धसक गया है. हाईवे धंसने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामले से नेशनल हाईवे अथॉरिटी को अवगत कराया गया है. एनएचएआई की टीम धौलपुर पहुंच चुकी है. धौलपुर से मुरैना की तरफ जाने वाले वाहनों को सिंगल साइड में डायवर्ट किया गया है.

पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सौरभ कुमार ने बताया बारिश की वजह से एनएच-44 मध्य प्रदेश बॉर्डर के नजदीक नए चंबल पुल से पहले धंस गया है. हाईवे में अधिक सीलन बैठने की वजह से यह मामला देखा गया है. एहतियात के तौर पर धौलपुर से मुरैना की तरफ जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट कर राइट हैंड साइड से निकाला जा रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. पेच वर्क का काम शुरू कर दिया है. मोरम और मिट्टी डालकर वैकल्पिक व्यवस्था फिलहाल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : फर्जी आधार और राशन कार्ड बनवाकर उठाया विस्थापन पैकेज, मामले की जांच में जुटा सरिस्का प्रशासन - Sariska Displacement Package Scam

दोपहर तक पेच वर्क कर दिया जाएगा. प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम निगरानी बनाए हुए हैं. चंबल के आसपास हाईवे को देखा जा रहा है. जहां धसने की संभावना दिखाई देगी वहां आवागमन को रोककर डायवर्ट किया जाएगा. फिलहाल हाईवे पर पेच वर्क की शुरुआत करा दी है.

इसे भी पढ़ें: अच्छी खबर : सरकार घुमंतू समाज को देगी निशुल्क भूखंड, मंत्री दिलावर बोले, हर व्यक्ति को घर में रहने का अधिकार - Plots to Nomadic Community

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.