धौलपुर. जिले में बरसात का दौर लगातार जारी है. बारिश की वजह से एनएच 44 अर्थात आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग चंबल पुल के पास धसक गया है. हाईवे धंसने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामले से नेशनल हाईवे अथॉरिटी को अवगत कराया गया है. एनएचएआई की टीम धौलपुर पहुंच चुकी है. धौलपुर से मुरैना की तरफ जाने वाले वाहनों को सिंगल साइड में डायवर्ट किया गया है.
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सौरभ कुमार ने बताया बारिश की वजह से एनएच-44 मध्य प्रदेश बॉर्डर के नजदीक नए चंबल पुल से पहले धंस गया है. हाईवे में अधिक सीलन बैठने की वजह से यह मामला देखा गया है. एहतियात के तौर पर धौलपुर से मुरैना की तरफ जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट कर राइट हैंड साइड से निकाला जा रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. पेच वर्क का काम शुरू कर दिया है. मोरम और मिट्टी डालकर वैकल्पिक व्यवस्था फिलहाल की जा रही है.
दोपहर तक पेच वर्क कर दिया जाएगा. प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम निगरानी बनाए हुए हैं. चंबल के आसपास हाईवे को देखा जा रहा है. जहां धसने की संभावना दिखाई देगी वहां आवागमन को रोककर डायवर्ट किया जाएगा. फिलहाल हाईवे पर पेच वर्क की शुरुआत करा दी है.