ETV Bharat / state

बाड़मेर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत - Truck Crushed Youth to Death

Road Accident, बाड़मेर के सिवाना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

Truck Crushed Youth to Death
Truck Crushed Youth to Death
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 9:26 PM IST

बाड़मेर. सिवाना कस्बे के बालोतरा रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.

बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर : हेड कांस्टेबल चेनसिंह ने बताया कि बालोतरा से सिवाना की तरफ आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक के पिता भगाराम माली ने पुलिस में रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में बताया कि विक्रम दोपहर में करीब 3.30 बजे अपनी बाइक लेकर घरेलू काम से कुसीप गांव जा रहा था. इस दौरान बालोतरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बालोतरा-सिवाना NH 325 पर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. उन्होंने आरोप लगाया कि चालक लापरवाही पूर्वक ट्रक चला रहा था, जिसके कारण हादसा हुआ है.

पढे़ं. बाइक सवार युवकों को लोक परिवहन बस ने मारी टक्कर, मौत

पुलिस के अनुसार सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके साथ ही परिजनों को भी सूचित किया गया. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. वहीं, घटना की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मच गया.

बाड़मेर. सिवाना कस्बे के बालोतरा रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.

बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर : हेड कांस्टेबल चेनसिंह ने बताया कि बालोतरा से सिवाना की तरफ आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक के पिता भगाराम माली ने पुलिस में रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में बताया कि विक्रम दोपहर में करीब 3.30 बजे अपनी बाइक लेकर घरेलू काम से कुसीप गांव जा रहा था. इस दौरान बालोतरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बालोतरा-सिवाना NH 325 पर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. उन्होंने आरोप लगाया कि चालक लापरवाही पूर्वक ट्रक चला रहा था, जिसके कारण हादसा हुआ है.

पढे़ं. बाइक सवार युवकों को लोक परिवहन बस ने मारी टक्कर, मौत

पुलिस के अनुसार सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके साथ ही परिजनों को भी सूचित किया गया. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. वहीं, घटना की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.