कबीरधाम : जिले के लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम बचेड़ी में मेन रोड पर एक तेज रफ्तार ऑवरलोड पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में वाहन सवार 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर है. सभी घायलों को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लापरवाही के चलते हुआ हादसा : जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में सवार सभी लोग मजदूर है और ग्राम मजगांव से काम पर जा रहे थे. वाहन में 20 से अधिक महिला पुरुष सवार थे. पिकअप वाहन जब ग्राम बचेड़ी में मेन रोड पर पहुंची तो रास्ते में एक मोड़ पर तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में वाहन सवार 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को पुलिस ने कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
सूचना मिली कि ग्राम बचेड़ी के पास मजदूर से भरी वाहन पलट गई है. सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के कवर्धा जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसे की जांच की जा रही है. : आशीष सिंह, सब इंस्पेक्टर, लोहार थाना
कबीरधाम जिले में कुछ माह पहले एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 19 मजदूर की जान चली गई थी. घटना के बाद जिला प्रशासन ने मालवाहक गाड़ी में सवारी ढोने पर कारवाई की थी. लेकिन लगता है लोगों ने उस हादसे से सीख नहीं लिया. लोग फिर से लापरवाही पूर्वक मजदूरों को वाहने में ढोने से नहीं कतरा रहे, जिसका नतीजा अब आपके सामने है.