नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. इसमें एक स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो दिल्ली के सीमापुरी के रहने वाला है. दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने शुक्रवार को बताया कि 35 वर्षीय स्कूटी सवार प्रताप सिंह फरीदाबाद से सरिता विहार की ओर जा रहे थे, जब वह तुगकलाबाद मेट्रो स्टेशन के पास बदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी. इस कारण स्कूटी सवार फ्लाईओवर से नीचे गिर गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
प्रारंभिक पूछताछ में पता कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रताप स्कूटी समेत फ्लाईओवर से नीचे गिरे. बताया जा रहा है कि इस रूट पर आए दिन हादसे होते है और कई बार लोगों की जिंदगी इन हादसों की भेंट चढ़ जाती है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं डीसीपी ने बताया कि आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में अज्ञात वाहन चालक ने महिला और उनकी दोस्त को मारी टक्कर, मौत
आरोपी की पहचान 35 वर्षीय वीरेंद्र राणा के रूप में हुई है, जो मधु विहार उत्तम नगर के रहने वाला बताया जा रहा है. वह में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में काम करता है. फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडा: बेकाबू कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, कई फुट हवा में उछलते हुए जमीन पर गिरा युवक, मौत