नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह मुनिरका फ्लाईओवर पर दो लोडेड ट्रेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. दोनों लोडेड वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक के कई टायर रिम से अलग होकर सड़क पर जा गिरे. इस हादसे के बाद मुनिरका इलाके में काफी लंबा जाम लग गया जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतें हुईं.
#WATCH | Delhi: Traffic diverted on the route from IIT towards Delhi Cantt on the Outer Ring Road due to an accident of two loaded trailers on Munirka Flyover. pic.twitter.com/aJ634lPoAx
— ANI (@ANI) July 16, 2024
हालांकि हादसे की ख़बर लगते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हटाने का काम किया गया. इस हादसे के बाद लगे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस की ओर से कदम उठाए गए. साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.
Both trailers have been removed. https://t.co/ZprdlA693s
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 16, 2024
मुनिरका फ्लाईओवर पर हुए इस दुर्घटना के बाद कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया दो लोडेड ट्रेलरों की टक्कर के कारण आईटीओ से दिल्ली कैंट की ओर जाने वाले कैरेज वे में आउटर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित हो गया. जिसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार सुबह एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक पोस्ट में कहा ट्रैफिक अलर्ट मुनिरका फ्लाईओवर पर दो लोडेड ट्रेलरों की टक्कर के कारण आईआईटी से दिल्ली कैंट की ओर जाने वाले कैरेज वे में आउटर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित. कृपया अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.
मंगलवार सुबह हुई इस दुर्घटना के बाद मुनिरका फ्लाईओवर पर जाम के हालात न बने इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया मिली जानकारी के अनुसार सुबह हुए इस दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं कई घंटों बाद पुलिस की ओर से से दोनों लोडिड वाहनों को हटा लिया गया है.
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसाः शादी समारोह से लौट रहे दो वाहन आपस में टकराए, 3 की मौत, 9 की हालत गंभीर