ETV Bharat / state

यमुनानगर में अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों में मारी टक्कर, 2 बाइक सवार की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर - ROAD ACCIDENT IN YAMUNANAGAR

यमुनानगर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया.

Road Accident In Yamunanagar
यमुनानगर में सड़क हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 17, 2025, 4:06 PM IST

यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर में कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है. साढ़ौरा-काला आम्ब मार्ग पर असगरपुर के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों में एक साथ पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान 2 बाइक पर सवार 3 लोग ट्रक ने कुचल दिया. इस घटना में एक महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को तुरंत ट्रामा सेंटर नारयणगढ़ रेफर कर दिया गया. हादसे बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया है.

हादसे का कारण कोहरा माना जा रहा हैः मृतकों की पहचान साढ़ौरा निवासी महेंद्र और सादिकपुर निवासी सुदेश देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि साढ़ौरा-काला आम्ब मार्ग पर कई वाहन एक मोड़ के पास रुके हुए थे. अचानक से ट्रक ने कई बाइकों में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल है. घटना के समय क्षेत्र में घना कोहरा था. माना जा रहा है कि हादसे का कारण कोहरा भी हो सकता है.

यमुनानगर में सड़क हादसे में 2 की मौत (Etv Bharat)

ट्रक चालक की हो रही है तलाशः घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे में शामिल ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शी मोहन लाल शर्मा ने बताया कि मैं अपने कार से पास में ही था. आगे मोड़ पर कई बाइक रुके हुए थे. मैं भी रुक गया. अचानक से पीछे एक ट्रक ने कई वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी और कई लोग हादसे के शिकार हो गये. संयोग से मेरे वाहन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. मृतकों के परिवारों को सांत्वना देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें

पूरे घर में चल रही थी शादी की तैयारी, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मातम में बदल गया पूरा माहौल - DIED BY SHORT CIRCUIT IN KARNAL

यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर में कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है. साढ़ौरा-काला आम्ब मार्ग पर असगरपुर के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों में एक साथ पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान 2 बाइक पर सवार 3 लोग ट्रक ने कुचल दिया. इस घटना में एक महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को तुरंत ट्रामा सेंटर नारयणगढ़ रेफर कर दिया गया. हादसे बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया है.

हादसे का कारण कोहरा माना जा रहा हैः मृतकों की पहचान साढ़ौरा निवासी महेंद्र और सादिकपुर निवासी सुदेश देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि साढ़ौरा-काला आम्ब मार्ग पर कई वाहन एक मोड़ के पास रुके हुए थे. अचानक से ट्रक ने कई बाइकों में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल है. घटना के समय क्षेत्र में घना कोहरा था. माना जा रहा है कि हादसे का कारण कोहरा भी हो सकता है.

यमुनानगर में सड़क हादसे में 2 की मौत (Etv Bharat)

ट्रक चालक की हो रही है तलाशः घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे में शामिल ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शी मोहन लाल शर्मा ने बताया कि मैं अपने कार से पास में ही था. आगे मोड़ पर कई बाइक रुके हुए थे. मैं भी रुक गया. अचानक से पीछे एक ट्रक ने कई वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी और कई लोग हादसे के शिकार हो गये. संयोग से मेरे वाहन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. मृतकों के परिवारों को सांत्वना देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें

पूरे घर में चल रही थी शादी की तैयारी, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मातम में बदल गया पूरा माहौल - DIED BY SHORT CIRCUIT IN KARNAL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.