शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन प्रदेश में कहीं न कहीं सड़क हादसे की घटना सामने आती रहती है. वहीं, आज प्रदेश की राजधानी शिमला में एक एचआरटीसी बस का ब्रेक फेल होने से ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस तीन गाड़ियों से जा टकराई. गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
जिला शिमला में सड़क हादसे का मामले नहीं थम रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है. ताजा मामले में छोटा शिमला में सचिवालय के बाहर शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ है. यहां पर एक एचआरटीसी बस का ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस ने आगे जा रही एक गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में गाड़ी (HP 63 C 3612) को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, दो अन्य गाड़ियों को भी हल्का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार सुबह करीब 11 बजे हुआ है. एचआरटीसी की बस मुल्कोटी से शिमला आईएसबीटी की तरफ जा रही थी. इस दौरान बस छोटा शिमला में सचिवालय के पास पहुंची ही थी कि अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया. इसके कारण ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे आगे चल रही गाड़ी में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे चल रही तीन गाड़ियां एक-एक कर आपस में टकरा गई. सड़क पर काफी देर जाम भी लगा रहा. पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू करवाया. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.
ये भी पढ़ें: खाई में गिरी मणिमहेश जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की कार, 1 की मौत...3 घायल