सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बीते मंगलवार को देर रात 30 वर्षीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के बटराहा ठाकुर चौक के समीप का बताया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्य्क्ष श्रीराम सिंह सदर अस्पताल पहुंचकर फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए है.
मृतक की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम जयचंद्र कुमार उर्फ बेचन शर्मा है जिसका उम्र तकरीबन 30 वर्ष है. वह सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक वार्ड पार्षद सदर थाना क्षेत्र के भेरधरी वार्ड नं 42 का प्रतिनिधि भी बताया जा रहा है. हालांकि परिजन इस घटना को लेकर कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा: वहीं, घटना को लेकर मेयर प्रिया ने कहा कि वह हमारे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि थे. इनके बारे में देर रात साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि इनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. हम पटना के लिए निकले थे, सूचना मिलते ही वापिस आ गए. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह एक्सीडेंट है या हत्या. वैसे आपलोग जानते ही है कि राजनीतिक प्रतिनिधि कई लोगों का दुश्मन होता ही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की मौत कैसे हुई है.
घर पर भी गई थी पुलिस: वहीं, इस घटना को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह ने कहा कि हमलोगों को रात में साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि सड़क हादसा हुआ है. उसके बाद हमलोग मौके पर पहुंचे और फिर वहां से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के घर बटराहा भी गए थे. हमलोगों को प्रथम दृष्टया से सड़क हादसे में जान जाने का मामला प्रतीत हो रहा है. डॉक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.