ETV Bharat / state

रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला क्लर्क को कुचला, मौके पर मौत - Road accident in Rewari

Road accident in Rewari: रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी स्वार महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई. वहीं, आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Road accident in Rewari
Road accident in Rewari (ईटीवी रेवाड़ी)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 14, 2024, 2:37 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में सोमवार को सड़क हादसा हो गया. खबर है कि गुरावड़ा स्थित एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी चालक महिला क्लर्क को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला झज्जर से रेवाड़ी की तरफ आ रही थी. तभी रॉन्ग साइड से आए ट्रैक्टर के कारण हादसा हो गया. हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. रोहड़ाई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

चुनावी ड्यूटी में झज्जर आई थी महिला: मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर के गांव दुजाना निवासी अंजू (30) PWD B&R में बतौर क्लर्क कार्यरत थी. फिलहाल महिला 6 महीने की छुट्टियों पर थी और अपने मायके में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. चुनावी ड्यूटी के कारण सोमवार को वह झज्जर आई हुई थी. शाम को झज्जर से वापस रेवाड़ी की तरफ लौटते वक्त उसकी स्कूटी को गांव गुरावड़ा के पास रॉन्ग साइड से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि महिला के दो बच्चे भी हैं.

आरोपी चालक मौके से फरार: हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके चलते उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. रेवाड़ी स्थित ट्रॉमा सेंटर में अंजू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद अंजू का देवर रोहित व परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि हादसे के बाद कुछ मिनट के लिए आरोपी चालक घटनास्थल पर ही रुका, लेकिन उसके बाद मौका मिलते फरार हो गया.

पुलिस कर रही मामले की जांच: रोहडाई थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया है कि सूचना मिली थी कि गुरावड़ा गांव के पास एक ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी चालक महिला को टक्कर मार दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला झज्जर से स्कूटी पर रेवाड़ी आ रही थी और ट्रैक्टर चालक रॉन्ग साइड आ रहा था. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: जींद में मोबाइल शॉपकीपर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुए बाइक सवार 3 नकाबपोश - firing in jind

ये भी पढ़ें:नशा मुक्ति केंद्र में 31 साल के युवक की संदिग्ध हालत में मौत, संचालक समेत 4 पर लापरवाही का केस दर्ज - Youth dies in deaddiction center

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में सोमवार को सड़क हादसा हो गया. खबर है कि गुरावड़ा स्थित एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी चालक महिला क्लर्क को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला झज्जर से रेवाड़ी की तरफ आ रही थी. तभी रॉन्ग साइड से आए ट्रैक्टर के कारण हादसा हो गया. हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. रोहड़ाई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

चुनावी ड्यूटी में झज्जर आई थी महिला: मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर के गांव दुजाना निवासी अंजू (30) PWD B&R में बतौर क्लर्क कार्यरत थी. फिलहाल महिला 6 महीने की छुट्टियों पर थी और अपने मायके में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. चुनावी ड्यूटी के कारण सोमवार को वह झज्जर आई हुई थी. शाम को झज्जर से वापस रेवाड़ी की तरफ लौटते वक्त उसकी स्कूटी को गांव गुरावड़ा के पास रॉन्ग साइड से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि महिला के दो बच्चे भी हैं.

आरोपी चालक मौके से फरार: हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके चलते उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. रेवाड़ी स्थित ट्रॉमा सेंटर में अंजू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद अंजू का देवर रोहित व परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि हादसे के बाद कुछ मिनट के लिए आरोपी चालक घटनास्थल पर ही रुका, लेकिन उसके बाद मौका मिलते फरार हो गया.

पुलिस कर रही मामले की जांच: रोहडाई थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया है कि सूचना मिली थी कि गुरावड़ा गांव के पास एक ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी चालक महिला को टक्कर मार दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला झज्जर से स्कूटी पर रेवाड़ी आ रही थी और ट्रैक्टर चालक रॉन्ग साइड आ रहा था. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: जींद में मोबाइल शॉपकीपर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुए बाइक सवार 3 नकाबपोश - firing in jind

ये भी पढ़ें:नशा मुक्ति केंद्र में 31 साल के युवक की संदिग्ध हालत में मौत, संचालक समेत 4 पर लापरवाही का केस दर्ज - Youth dies in deaddiction center

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.