रामगढ़ः जिले के चुटूपालू घाटी के गड़के मोड़ के पास सोमवार की रात दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर बुरी तरह केबिन में फंस गया था. घंटों मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को निकाला जा सका.
गड़के मोड़ के समीप हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित गड़के मोड़ से पहले एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के किनारे नाली में गिरा हुआ था. इसी बीच रांची की ओर से हजारीबाग की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
काफी मशक्कत से ट्रक में फंसे चालक के शव को निकाला गया बाहर
घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाइड्रा और क्रेन मंगवाकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में बुरी तरह फंसे चालक के शव को निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया है.
रामगढ़ पुलिस ने दी घटना के संबंध में जानकारी
इस संबंध में घटनास्थल पर मौजूद रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर सौरव कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है. हाइड्रा और क्रेन की मदद से ट्रक के केबिन में फंसे चालक के शव को निकाला गया. इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. हादसे के बाद सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था. सड़क से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और ट्रेलर को हटवाकर आवागमन शुरू कराया गया है.
ये भी पढ़ें-
रामगढ़ में सड़क दुर्घटनाः जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत
Road Accident in Ramgarh: रामगढ़ में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल