ETV Bharat / state

पलामू में सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने कई वाहनों में लगा दी आग - Road accident in Palamu - ROAD ACCIDENT IN PALAMU

Villagers protest after youth died in road accident. पलामू में सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में एक युवक मौत हो गयी. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया और आसपास खड़ी छह गाड़ियों में आग लगा दी. ये घटना चैनपुर थाना क्षेत्र की है.

Road accident in Palamu Villagers set many vehicles on fire after youth died
ईटीवी भारत इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 8:48 PM IST

पलामूः शुक्रवार शाम को जिला में सड़क हादसे में मौत के बाद उग्र ग्रामीणों ने छह वाहनों को फूंक दिया और मौके पर जमकर हंगामा किया. यह मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोंढा के इलाके का है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके अलावा पुलिस की टीम द्वारा दमकल को मौके पर बुलाकर वाहनों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया.

ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार फिरोज अंसारी नामक युवक चैनपुर से वाहन पर सवार होकर अपने घर रामगढ़ जा रहा था. इसी क्रम में अन्हारी ढोंढा के पास हाईवा ने जीप पर सवार फिरोज को अपनी चपेट में ले लिया था. हाईवा की चपेट में आने के बाद फिरोज मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने चैनपुर रामगढ़ रोड को अन्हारी ढोंढा के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और हाईवा चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इसके बाद रोड जाम के दौरान अचानक ग्रामीणों की भीड़ उग्र हो गई और मौके पर मौजूद चार वाहनों को फूंक दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर बड़े वाहन से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि हाईवा समेत अन्य वाहन रोड पर लापरवाही पूर्वक परिचालन किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब चार से पांच वाहनों में आग लगी है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में युवक की मौत होने के बाद नाराज लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

पलामूः शुक्रवार शाम को जिला में सड़क हादसे में मौत के बाद उग्र ग्रामीणों ने छह वाहनों को फूंक दिया और मौके पर जमकर हंगामा किया. यह मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोंढा के इलाके का है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके अलावा पुलिस की टीम द्वारा दमकल को मौके पर बुलाकर वाहनों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया.

ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार फिरोज अंसारी नामक युवक चैनपुर से वाहन पर सवार होकर अपने घर रामगढ़ जा रहा था. इसी क्रम में अन्हारी ढोंढा के पास हाईवा ने जीप पर सवार फिरोज को अपनी चपेट में ले लिया था. हाईवा की चपेट में आने के बाद फिरोज मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने चैनपुर रामगढ़ रोड को अन्हारी ढोंढा के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और हाईवा चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इसके बाद रोड जाम के दौरान अचानक ग्रामीणों की भीड़ उग्र हो गई और मौके पर मौजूद चार वाहनों को फूंक दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर बड़े वाहन से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि हाईवा समेत अन्य वाहन रोड पर लापरवाही पूर्वक परिचालन किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब चार से पांच वाहनों में आग लगी है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में युवक की मौत होने के बाद नाराज लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में सड़क दुर्घटना: तेज रफ्तार सवारी गाड़ी खाई में जा गिरी, रांची के दो युवकों की मौत, 15 लोग घायल - Road Accident In Khunti

इसे भी पढे़ं- लोहरदगा में भीषण सड़क हादसाः दो युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर - Road accident in Lohardaga

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा: एंबुलेंस बाइक और कार से टकराई, हादसे में दो की मौत - Road Accident In Ramgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.