ETV Bharat / state

पलामू में बेलगाम वाहन ने चरवाहा और मवेशियों को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक रखा एनएच जाम - Shepherd Died In Road Accident

Road accident in Palamu. पलामू में सड़क दुर्घटना में एक शख्स और दो मवेशियों की मौत हो गई है. घटना सतबरवा थाना क्षेत्र में हुई है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

Road Accident In Palamu
पलामू में सड़क दुर्घटना के बाद रोड जाम करते ग्रामीण. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 27, 2024, 1:26 PM IST

पलामूः जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पिपरा में शनिवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन ने एक चरवाहा और उसके मवेशियों को रौंद दिया. घटना में चरवाहा और उसके दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृत शख्स की पहचान पिपरा गांव निवासी रविंद्र मेहता के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने डाल्टनगंज-रांची मुख्य मार्ग किया जाम

वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक डाल्टनगंज-रांची नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे थे.

आश्वासन के बाद हटा जाम

इधर, घटना की सूचना मिलते ही सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार और अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. इसके बाद मृत चरवाहे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.

मवेशियों को सड़क पार कराने के दौरान हुआ हादसा

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र मेहता शनिवार की अहले सुबह अपने मवेशी को चराकर लौट रहा था. इस क्रम में मवेशियों को सड़क पार कराने के दौरान अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए.

वाहन का पता लगाने में जुटी पुलिस

इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. धक्का मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

गाय को बचाने के चक्कर में दो बाइक के बीच टक्कर, एक महिला की मौत - woman died in road accident

सड़क हादसे में शख्स की मौत से नाराज लोगों ने बस में लगाई आग, ड्राइवर को भी जमकर पीटा - Death in road accident

लातेहार में मछली लदे वाहन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत - road accident in latehar

पलामूः जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पिपरा में शनिवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन ने एक चरवाहा और उसके मवेशियों को रौंद दिया. घटना में चरवाहा और उसके दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृत शख्स की पहचान पिपरा गांव निवासी रविंद्र मेहता के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने डाल्टनगंज-रांची मुख्य मार्ग किया जाम

वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक डाल्टनगंज-रांची नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे थे.

आश्वासन के बाद हटा जाम

इधर, घटना की सूचना मिलते ही सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार और अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. इसके बाद मृत चरवाहे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.

मवेशियों को सड़क पार कराने के दौरान हुआ हादसा

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र मेहता शनिवार की अहले सुबह अपने मवेशी को चराकर लौट रहा था. इस क्रम में मवेशियों को सड़क पार कराने के दौरान अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए.

वाहन का पता लगाने में जुटी पुलिस

इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. धक्का मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

गाय को बचाने के चक्कर में दो बाइक के बीच टक्कर, एक महिला की मौत - woman died in road accident

सड़क हादसे में शख्स की मौत से नाराज लोगों ने बस में लगाई आग, ड्राइवर को भी जमकर पीटा - Death in road accident

लातेहार में मछली लदे वाहन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत - road accident in latehar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.