नूंह: झिमरावट गांव के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर वीरवार को नूंह में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि इको स्पोर्ट्स कार असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई. हादसा इतना भयंकर था कि हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. चारों मृतक एक ही परिवार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी सातों लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. अभी सभी की पहचान नहीं हो पाई है.
नूंह में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत: जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के सात लोग इकोस्पोर्ट कार में सवार होकर उत्तर प्रदेश के मेरठ से उज्जैन जा रहे थे. जैसे ही वो मेवात जिले के झिमरावट गांव के पास पहुंचे, तो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार की रफ्तार इतनी ज्यादा था कि टक्कर लगते ही उसके परखच्चे उड़ गए. डिवाइडर से टकराने के बाद कार कई बार पलटी.
सड़क हादसे में तीन लोग घायल: नूंह में सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. जांच अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि हमें जैसे ही हादसे की सूचना मिली, तो हम घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पर संभव, आयुष, दीपांशु, आंचल चार लोगों की मौत पाई गई और तीन लोग घायल मिले.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा: जांच अधिकारी के मुताबिक मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आते ही पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पहली नजर में लग रहा है कि कार की कार की स्पीड ज्यादा होने की वजह से ये हादसा हुआ है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद ली जा रही है, ताकि हादसे की असली वजहों का पता चल सके.