ETV Bharat / state

नालंदा में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में 5 घायल, 3 की हालत नाजुक - नालंदा न्यूज

Road Accident In Nalanda: नालंदा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां ट्रक और ई-रिक्शा की भीषण टक्कर में 5 लोग घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत नाजुक बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में सड़क हादसा
नालंदा में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 11:32 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां अहले सुबह ट्रक और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई. बताया गया कि शेखपुरा की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने अस्थावां थाना क्षेत्र से बिहारशरीफ की ओर आ रही यात्री सवार ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. आमने-सामने की टक्कर में 5 लोग घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.

नालंदा में सड़क हादसा: घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के जिरायीन नदी के पुल के पास की है. हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्थावां रेफ़रल अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया. सुबह होने की वजह से ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.

सड़क हादसे में 5 लोग घायल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरावां गांव निवासी परमेश्वर पासवान का स्वर्गवास हो गया था. उन्हीं के श्राद्ध के लिए गांव से परिवार के सदस्य भोज का सामान लाने जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए. घायलों में डुमरावां गांव निवासी अशोक पासवान, योगी यादव, निरहुआ पासवान, विकास कुमार और ई-रिक्शा चालक राम प्रवेश पासवान शामिल हैं. जिसमें योगी यादव, विकास कुमार और रामप्रवेश पासवान की हालात नाज़ुक बनी हुई है.

मामले पर पुलिस का बयान: मामले को लेकर अस्थावां थानाध्यक्ष अर्जुन मंडल ने बताया कि 'ई रिक्शा चालक रामप्रवेश पासवान के चाचा परमेश्वर पासवान का श्राद्ध था. उसी में सभी लोग मुख्यालय बिहारशरीफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. 3 को विम्स पावापुरी रेफर किया गया है. फिल्हाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.'

पढ़ें: समस्तीपुर में सड़क हादसा, ट्रक पलटने से दो लोगों की मौके पर मौत

नालंदा: बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां अहले सुबह ट्रक और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई. बताया गया कि शेखपुरा की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने अस्थावां थाना क्षेत्र से बिहारशरीफ की ओर आ रही यात्री सवार ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. आमने-सामने की टक्कर में 5 लोग घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.

नालंदा में सड़क हादसा: घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के जिरायीन नदी के पुल के पास की है. हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्थावां रेफ़रल अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया. सुबह होने की वजह से ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.

सड़क हादसे में 5 लोग घायल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरावां गांव निवासी परमेश्वर पासवान का स्वर्गवास हो गया था. उन्हीं के श्राद्ध के लिए गांव से परिवार के सदस्य भोज का सामान लाने जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए. घायलों में डुमरावां गांव निवासी अशोक पासवान, योगी यादव, निरहुआ पासवान, विकास कुमार और ई-रिक्शा चालक राम प्रवेश पासवान शामिल हैं. जिसमें योगी यादव, विकास कुमार और रामप्रवेश पासवान की हालात नाज़ुक बनी हुई है.

मामले पर पुलिस का बयान: मामले को लेकर अस्थावां थानाध्यक्ष अर्जुन मंडल ने बताया कि 'ई रिक्शा चालक रामप्रवेश पासवान के चाचा परमेश्वर पासवान का श्राद्ध था. उसी में सभी लोग मुख्यालय बिहारशरीफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. 3 को विम्स पावापुरी रेफर किया गया है. फिल्हाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.'

पढ़ें: समस्तीपुर में सड़क हादसा, ट्रक पलटने से दो लोगों की मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.