ETV Bharat / state

नैनीताल में घर का सामान ले जा रहा पिकअप वाहन पलटा, एक की मौत, दो लोग घायल - Nainital accident - NAINITAL ACCIDENT

Nainital road accident नैनीताल में एक सड़क हादसा हुआ है. घर का सामान ले जा रहा पिकअप पलट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. दो लोग घायल हुए हैं. एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया है.

Nainital road accident
नैनीताल हादसा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 23, 2024, 6:21 AM IST

नैनीताल: केव गार्डन क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. वाहन सवार तीन लोगों में से एक की दर्दनाक मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. तीसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं.

नैनीताल के केव गार्डन क्षेत्र में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क में पलटने से हड़कंप मच गया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पिकअप में सवार तीसरे शख्स को हल्की फुल्की चोटें आई हैं.

जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी मनोज कुमार शहर के अम्तुल पब्लिक स्कूल में काम करता था. मनोज स्कूल के आवास में ही रहता था. कोविड के दौरान स्कूल बंद हो गया था. स्कूल बंद होने के बाद स्कूल प्रबंधन कर्मियों से कमरे खाली करवा रहा था. मनोज ने कमरा खाली कर सामान पिकअप वाहन यूपी 20 एटी 7886 से अपने घर बिजनौर भेजा. मगर वाहन नैनीताल से कुछ दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में मनोज कुमार के रिश्तेदार अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मनोज का बेटा उदय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया है.

काेतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडेय अस्पताल भेजा. वहां एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में खाई में गिरी जीप, 9 लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

नैनीताल: केव गार्डन क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. वाहन सवार तीन लोगों में से एक की दर्दनाक मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. तीसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं.

नैनीताल के केव गार्डन क्षेत्र में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क में पलटने से हड़कंप मच गया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पिकअप में सवार तीसरे शख्स को हल्की फुल्की चोटें आई हैं.

जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी मनोज कुमार शहर के अम्तुल पब्लिक स्कूल में काम करता था. मनोज स्कूल के आवास में ही रहता था. कोविड के दौरान स्कूल बंद हो गया था. स्कूल बंद होने के बाद स्कूल प्रबंधन कर्मियों से कमरे खाली करवा रहा था. मनोज ने कमरा खाली कर सामान पिकअप वाहन यूपी 20 एटी 7886 से अपने घर बिजनौर भेजा. मगर वाहन नैनीताल से कुछ दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में मनोज कुमार के रिश्तेदार अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मनोज का बेटा उदय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया है.

काेतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडेय अस्पताल भेजा. वहां एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में खाई में गिरी जीप, 9 लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.