ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा; दिल्ली देहरादून हाईवे पर कार पीछे से ट्रक में घुसी, 4 की मौत - Road Accident in Muzaffarnagar

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 12:46 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 4:37 PM IST

कार में सात व्यक्ति सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई. जो अलीगढ़ के रहने वाले थे. हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुजफ्फरनगर में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त खड़ी कार.
मुजफ्फरनगर में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त खड़ी कार. (Photo Credit; ETV Bharat)
हादसे के बारे में बतातीं नई मंडी सीओ रूपाली राव. (Video Credit; ETV Bharat)

मुजफ्फरनगर/अलीगढ़ : जिले के गोंडा थाना में बुधवार को केदारनाथ दर्शन गए श्रद्धालुओं की कार का मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक से भीषण एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, वहीं 3 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी होने पर परिवार में मातम छा गया, वहीं पुलिस इस हादसे की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो)
मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना कस्बा इलाके के रहने वाले 7 लोग कार से बुधवार को केदारनाथ दर्शन करने के लिए निकले थे. इनमें एक श्रद्धालु खैर थाना इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह तड़के करीब 5 बजे मुजफ्फरनगर के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है. इस हादसे में कार 4 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, तीन अन्य घायल हो गए. जिनका उपचार चल रहा है.

सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो)
सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

इस हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं के नाम विपिन वार्ष्णेय उर्फ भोला (30), जुगल वार्ष्णेय (28), राहुल कौशिक (27) और ग्रीन वार्ष्णेय (25) शामिल हैं. यह सभी मृतक गोंडा कस्बे में बाजार के रहने वाले हैं. तीन घायलों में मनोज, राजू और बबलू शामिल हैं. घटना की जानकारी होने पर गांव में मातम छा गया और परिजन अपनों की तलाश में मुजफ्फरनगर के घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं गोंडा थाना पुलिस मुजफ्फरनगर पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी करने में जुटी है.

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो)
मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

इस मामले में सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि यह लोग घर से दर्शन करने के लिए गए थे. सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है. परिजनों से संपर्क किया गया है. मृतकों के गुरुवार शाम तक पहुंचाने की उम्मीद है. हर संभव मदद की जाएगी.

सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो)
सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

नई मंडी सीओ रूपाली राव ने बताया कि तीन गाड़ियों से अलीगढ़ के लोग हरिद्वार जा रहे थे. सबसे आगे अर्टिगा कार चल रही थी. गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे हाईवे पर ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए. उन्होंने आनन फानन में पुलिस को फोन किया. तत्काल मौके पर चौकी प्रभारी मोहित कुमार पहुंचे. उन्होंने शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में मानसूनी कर्फ्यू; 24 घंटे में 75% ज्यादा बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अगले 2 दिन मूसलाधार बरसात का अलर्ट, 72 जिलों में गिरेगी बिजली

हादसे के बारे में बतातीं नई मंडी सीओ रूपाली राव. (Video Credit; ETV Bharat)

मुजफ्फरनगर/अलीगढ़ : जिले के गोंडा थाना में बुधवार को केदारनाथ दर्शन गए श्रद्धालुओं की कार का मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक से भीषण एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, वहीं 3 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी होने पर परिवार में मातम छा गया, वहीं पुलिस इस हादसे की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो)
मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना कस्बा इलाके के रहने वाले 7 लोग कार से बुधवार को केदारनाथ दर्शन करने के लिए निकले थे. इनमें एक श्रद्धालु खैर थाना इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह तड़के करीब 5 बजे मुजफ्फरनगर के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है. इस हादसे में कार 4 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, तीन अन्य घायल हो गए. जिनका उपचार चल रहा है.

सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो)
सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

इस हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं के नाम विपिन वार्ष्णेय उर्फ भोला (30), जुगल वार्ष्णेय (28), राहुल कौशिक (27) और ग्रीन वार्ष्णेय (25) शामिल हैं. यह सभी मृतक गोंडा कस्बे में बाजार के रहने वाले हैं. तीन घायलों में मनोज, राजू और बबलू शामिल हैं. घटना की जानकारी होने पर गांव में मातम छा गया और परिजन अपनों की तलाश में मुजफ्फरनगर के घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं गोंडा थाना पुलिस मुजफ्फरनगर पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी करने में जुटी है.

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो)
मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

इस मामले में सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि यह लोग घर से दर्शन करने के लिए गए थे. सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है. परिजनों से संपर्क किया गया है. मृतकों के गुरुवार शाम तक पहुंचाने की उम्मीद है. हर संभव मदद की जाएगी.

सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो)
सड़क हादसे में गई जान (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

नई मंडी सीओ रूपाली राव ने बताया कि तीन गाड़ियों से अलीगढ़ के लोग हरिद्वार जा रहे थे. सबसे आगे अर्टिगा कार चल रही थी. गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे हाईवे पर ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए. उन्होंने आनन फानन में पुलिस को फोन किया. तत्काल मौके पर चौकी प्रभारी मोहित कुमार पहुंचे. उन्होंने शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में मानसूनी कर्फ्यू; 24 घंटे में 75% ज्यादा बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अगले 2 दिन मूसलाधार बरसात का अलर्ट, 72 जिलों में गिरेगी बिजली

Last Updated : Sep 12, 2024, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.