मुजफ्फरनगर/अलीगढ़ : जिले के गोंडा थाना में बुधवार को केदारनाथ दर्शन गए श्रद्धालुओं की कार का मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक से भीषण एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, वहीं 3 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी होने पर परिवार में मातम छा गया, वहीं पुलिस इस हादसे की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना कस्बा इलाके के रहने वाले 7 लोग कार से बुधवार को केदारनाथ दर्शन करने के लिए निकले थे. इनमें एक श्रद्धालु खैर थाना इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह तड़के करीब 5 बजे मुजफ्फरनगर के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है. इस हादसे में कार 4 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, तीन अन्य घायल हो गए. जिनका उपचार चल रहा है.
इस हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं के नाम विपिन वार्ष्णेय उर्फ भोला (30), जुगल वार्ष्णेय (28), राहुल कौशिक (27) और ग्रीन वार्ष्णेय (25) शामिल हैं. यह सभी मृतक गोंडा कस्बे में बाजार के रहने वाले हैं. तीन घायलों में मनोज, राजू और बबलू शामिल हैं. घटना की जानकारी होने पर गांव में मातम छा गया और परिजन अपनों की तलाश में मुजफ्फरनगर के घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं गोंडा थाना पुलिस मुजफ्फरनगर पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी करने में जुटी है.
इस मामले में सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि यह लोग घर से दर्शन करने के लिए गए थे. सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है. परिजनों से संपर्क किया गया है. मृतकों के गुरुवार शाम तक पहुंचाने की उम्मीद है. हर संभव मदद की जाएगी.
नई मंडी सीओ रूपाली राव ने बताया कि तीन गाड़ियों से अलीगढ़ के लोग हरिद्वार जा रहे थे. सबसे आगे अर्टिगा कार चल रही थी. गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे हाईवे पर ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए. उन्होंने आनन फानन में पुलिस को फोन किया. तत्काल मौके पर चौकी प्रभारी मोहित कुमार पहुंचे. उन्होंने शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है.