ETV Bharat / state

मुंगेली में पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने दंपति को कुचला, दोनों की हालत गंभीर, खाकी पर लगे गंभीर आरोप - Road accident in Mungeli - ROAD ACCIDENT IN MUNGELI

मुंगेली में पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. हादसे में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Road accident in Mungeli
मुंगेली में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 27, 2024, 8:00 PM IST

मुंगेली: जिले के लोरमी इलाके में तेज रफ्तार पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने मंगलवार को दंपति को कुचल दिया. इस घटना में दंपति को काफी चोटें आई है. दोनों बाइक से लोरमी से लौट रहे थे. इस दौरान दंपति पेट्रोलिंग वाहन की चपेट में आ गए. हादसे में महिला के कमर में गंभीर चोट लगी है. वहीं, उसके पति के सिर पर गहरा चोट लगा है. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, वाहन चालक घायलों की मदद करने के बजाय मौके से फरार हो गया.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला मुंगेली के लोरमी इलाके का है. यहां मंगलवार को पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति घायल हो गए. ये दोनों लोरमी के मसना गांव के रहने वाले हैं. दोनों लोरमी से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान डिंडोल गांव के पास तेज रफ्तार पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दंपति को गंभीर चोटें आई है. हादसे में पति के सिर पर गहरी चोंट लगी है. वहीं, महिला के पैर और कमर चोटें आई है.

सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया: ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है. घटना के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. घटना के बाद दोनों की मदद करने के बजाय आरोपी वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, हालांकि वाहन चालक फरार हो गया. घटना के बाद घायलों को किसी तरह डायल 108 की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रायपुर रेफर कर दिया गया.

पेट्रोलिंग के लिए वाहन लिया था किराए पर: वहीं, घटना के बाद जब घायलों के परिजन थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, तब थाने में कोई भी पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं था. काफी देर तक घायलों के परिजनों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए परेशान होना पड़ा. हालांकि काफी देर बाद एक अधिकारी थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज किया गया. इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन का कहना है कि वाहन में कोई निजी चालक था. कोई पुलिस अधिकारी नहीं था.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस गाड़ी से ये एक्सीडेंट हुआ है, उसे पुलिस विभाग ने किराए पर पेट्रोलिंग के लिए लिया था.

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के परिवार से ही घायल : बताया जा रहा है कि जो दंपति इस घटना में घायल हुए हैं, वह कांग्रेस नेता विद्यानंद चंद्राकर के घर के सदस्य हैं. विद्यानंद चंद्राकर लोरमी जनपद पंचायत में सभापति होने के साथ ही मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं.

पुलिस व्यवस्था पर उठ रहे सवाल: इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों के मुताबिक जब विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से उन्होंने संपर्क किया तो उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला.

सूरजपुर के छुई खदान में हादसा, मिट्टी की खुदाई के दौरान एक की मौत, चार घायल - Accident In Clay Mine Of Surajpur
दुर्ग के जेडी स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, फर्नेस में गिरने से कर्मचारी जिंदा जला - JD Steel Plant Accident
कवर्धा में रायपुर जबलपुर हाइवे पर भीषण हादसा, रोड पर पड़े मिले खून से लथपथ 3 लोग, 2 की मौत - Kawardha Accident

मुंगेली: जिले के लोरमी इलाके में तेज रफ्तार पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने मंगलवार को दंपति को कुचल दिया. इस घटना में दंपति को काफी चोटें आई है. दोनों बाइक से लोरमी से लौट रहे थे. इस दौरान दंपति पेट्रोलिंग वाहन की चपेट में आ गए. हादसे में महिला के कमर में गंभीर चोट लगी है. वहीं, उसके पति के सिर पर गहरा चोट लगा है. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, वाहन चालक घायलों की मदद करने के बजाय मौके से फरार हो गया.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला मुंगेली के लोरमी इलाके का है. यहां मंगलवार को पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति घायल हो गए. ये दोनों लोरमी के मसना गांव के रहने वाले हैं. दोनों लोरमी से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान डिंडोल गांव के पास तेज रफ्तार पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दंपति को गंभीर चोटें आई है. हादसे में पति के सिर पर गहरी चोंट लगी है. वहीं, महिला के पैर और कमर चोटें आई है.

सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया: ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है. घटना के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. घटना के बाद दोनों की मदद करने के बजाय आरोपी वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, हालांकि वाहन चालक फरार हो गया. घटना के बाद घायलों को किसी तरह डायल 108 की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रायपुर रेफर कर दिया गया.

पेट्रोलिंग के लिए वाहन लिया था किराए पर: वहीं, घटना के बाद जब घायलों के परिजन थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, तब थाने में कोई भी पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं था. काफी देर तक घायलों के परिजनों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए परेशान होना पड़ा. हालांकि काफी देर बाद एक अधिकारी थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज किया गया. इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन का कहना है कि वाहन में कोई निजी चालक था. कोई पुलिस अधिकारी नहीं था.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस गाड़ी से ये एक्सीडेंट हुआ है, उसे पुलिस विभाग ने किराए पर पेट्रोलिंग के लिए लिया था.

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के परिवार से ही घायल : बताया जा रहा है कि जो दंपति इस घटना में घायल हुए हैं, वह कांग्रेस नेता विद्यानंद चंद्राकर के घर के सदस्य हैं. विद्यानंद चंद्राकर लोरमी जनपद पंचायत में सभापति होने के साथ ही मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं.

पुलिस व्यवस्था पर उठ रहे सवाल: इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों के मुताबिक जब विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से उन्होंने संपर्क किया तो उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला.

सूरजपुर के छुई खदान में हादसा, मिट्टी की खुदाई के दौरान एक की मौत, चार घायल - Accident In Clay Mine Of Surajpur
दुर्ग के जेडी स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, फर्नेस में गिरने से कर्मचारी जिंदा जला - JD Steel Plant Accident
कवर्धा में रायपुर जबलपुर हाइवे पर भीषण हादसा, रोड पर पड़े मिले खून से लथपथ 3 लोग, 2 की मौत - Kawardha Accident
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.