ETV Bharat / state

कुहासे के कारण दर्जनों गाड़ियां आपस में टकराईं, ट्रक को हटाने के लिए लाना पड़ा क्रेन - MADHUBANI ROAD ACCIDENT

बिहार के मधुबनी में कोहरा का कहर देखने को मिला. एनएच 57 पर कोहरा के कारण करीब एक दर्जन वाहन एक दूसरे से टकरा गए.

road accident in madhubani
मधुबनी में सड़क हादसा के बाद लगा जाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2024, 7:25 AM IST

मधुबनी: कोहरा में वाहन सतर्कता के साथ चलाएं नहीं तो बड़ा हादसा के शिकार हो सकते हैं. इसका उदाहरण मधुबनी में देखने को मिला जो हैरान करने वाला है. हालांकि इस घटना में किसी को कोई आहत नहीं हुई, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है. कोहरा में गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें. इसके लिए बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गाइडलाइन भी जारी किया जा रहा है.

मधुबनी में सड़क हादसाः दरअसल, मधुबनी में एक साथ कई वाहन आपस में टकरा गए. घटना कोहरा होने के कारण ऐसा हादसा हुआ. घटना रविवार को भैरव स्थान थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर विदेश्वर स्थान के समीप की है. पहले ट्रक और कंटेनर की टक्कर हुई. इसके बाद एक के बाद एक वाहन टकराने लगे. दर्जनों वाहन एक दूसरे से टकराए.

पहले कंटेनर में ट्रक ने मारी टक्कर: पुलिस के अनुसार बिदेश्वर स्थान कट के पास दरभंगा की ओर आ रहे कंटेनर एनएच से नीचे उतर रहा था. इसी दौरान फूलपरास तरफ से आ रहे 22 चक्का लोडेड ट्रक ने टक्कर मार दी. इस कारण एनएच 57 जाम हो गया. इसी बीच फूलपरस से दरभंगा जाने वाली लेन में एक ट्रक के पीछे कार खड़ी थी. कार के पीछे से दूसरी ने टक्कर मार दी. टक्कर के कारण अगली कार ट्रक के अंदर घुस गयी. हलाकि कार में सवार चार लोग सुरक्षित हैं.

कई वाहनों की टक्कर: इस घटना के तुरंत बाद पीछे खड़ी दो कार को और पीछे से दूसरे वाहनों ने टक्कर मार दी. घटना की सुचना मिलते ही भैरब स्थान थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ पहुंच कर जाम हटाए. करीब तीन से चार घंटे तक एनएच जाम रहा. 22 चक्का वाला लोडेड ट्रक को हटाने के लिए क्रेन लाया गया है.

"कोहरा के कारण यह घटना हुई है. जान माल को कोई खतरा नहीं है. सड़क को जाम से मुक्त कराया गया है. कई वाहनों का एक दूसरे में टक्कर हो गयी थी. लोगों से अपील है कि सावधानियां के साथ वाहन चलाएं." -सुनील कुमार झा, थानाध्यक्ष, भैरव स्थान

गाइडलाइन का रखें ख्याल: बिहार आपदा प्रबंधन ने के गाइडलाइन के अनुसार कोहरा में वाहन चलाते समय गति धीमी रखें. हेडलाइट्स और फॉग लाइट जलाए रखें. हेडलाइट को कभी भी हाइबीम पर नहीं रखें. वाहन के पीछे रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगाएं. इससे वाहन दूर से ही दिख जाता है.

ओवर टेक करने के दौरान सावधान: कोहरा में वाहनों का ओवरटेक नहीं करें. वाहन चलाने के दौरान सामने वाले वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें. मोड़ पर टर्न लेने के दौरान इंडिकेटर का इस्तेमाल जरूर करें ताकि पीछे या आगे वाले वाहन को इसकी जानकारी मिल जाए. अगर कोहरा ज्यादा है तो वाइपर का इस्तेमाल जरूर करें.

सड़क किनारे पार्क नहीं करें वाहन: कोहरा के दौरान पार्किंग का भी ध्यान रखना जरूरी है. यात्रा के दौरान वाहन को सड़क किनारे पार्क नहीं करें. अगर किसी कारणवश ऐसा करना पड़े तो वाहनों की लाइट ऑन रखें. गाड़ी का इंडिकेटर चालू रखें. इन सब बातों को ध्यान में रखने से हादसा से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: राजधानी तेजस 11 तो संपूर्ण क्रांति 7 घंटे लेट, बिहार में कोहरे के कारण ट्रेन की स्पीड पर ब्रेक

मधुबनी: कोहरा में वाहन सतर्कता के साथ चलाएं नहीं तो बड़ा हादसा के शिकार हो सकते हैं. इसका उदाहरण मधुबनी में देखने को मिला जो हैरान करने वाला है. हालांकि इस घटना में किसी को कोई आहत नहीं हुई, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है. कोहरा में गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें. इसके लिए बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गाइडलाइन भी जारी किया जा रहा है.

मधुबनी में सड़क हादसाः दरअसल, मधुबनी में एक साथ कई वाहन आपस में टकरा गए. घटना कोहरा होने के कारण ऐसा हादसा हुआ. घटना रविवार को भैरव स्थान थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर विदेश्वर स्थान के समीप की है. पहले ट्रक और कंटेनर की टक्कर हुई. इसके बाद एक के बाद एक वाहन टकराने लगे. दर्जनों वाहन एक दूसरे से टकराए.

पहले कंटेनर में ट्रक ने मारी टक्कर: पुलिस के अनुसार बिदेश्वर स्थान कट के पास दरभंगा की ओर आ रहे कंटेनर एनएच से नीचे उतर रहा था. इसी दौरान फूलपरास तरफ से आ रहे 22 चक्का लोडेड ट्रक ने टक्कर मार दी. इस कारण एनएच 57 जाम हो गया. इसी बीच फूलपरस से दरभंगा जाने वाली लेन में एक ट्रक के पीछे कार खड़ी थी. कार के पीछे से दूसरी ने टक्कर मार दी. टक्कर के कारण अगली कार ट्रक के अंदर घुस गयी. हलाकि कार में सवार चार लोग सुरक्षित हैं.

कई वाहनों की टक्कर: इस घटना के तुरंत बाद पीछे खड़ी दो कार को और पीछे से दूसरे वाहनों ने टक्कर मार दी. घटना की सुचना मिलते ही भैरब स्थान थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ पहुंच कर जाम हटाए. करीब तीन से चार घंटे तक एनएच जाम रहा. 22 चक्का वाला लोडेड ट्रक को हटाने के लिए क्रेन लाया गया है.

"कोहरा के कारण यह घटना हुई है. जान माल को कोई खतरा नहीं है. सड़क को जाम से मुक्त कराया गया है. कई वाहनों का एक दूसरे में टक्कर हो गयी थी. लोगों से अपील है कि सावधानियां के साथ वाहन चलाएं." -सुनील कुमार झा, थानाध्यक्ष, भैरव स्थान

गाइडलाइन का रखें ख्याल: बिहार आपदा प्रबंधन ने के गाइडलाइन के अनुसार कोहरा में वाहन चलाते समय गति धीमी रखें. हेडलाइट्स और फॉग लाइट जलाए रखें. हेडलाइट को कभी भी हाइबीम पर नहीं रखें. वाहन के पीछे रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगाएं. इससे वाहन दूर से ही दिख जाता है.

ओवर टेक करने के दौरान सावधान: कोहरा में वाहनों का ओवरटेक नहीं करें. वाहन चलाने के दौरान सामने वाले वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें. मोड़ पर टर्न लेने के दौरान इंडिकेटर का इस्तेमाल जरूर करें ताकि पीछे या आगे वाले वाहन को इसकी जानकारी मिल जाए. अगर कोहरा ज्यादा है तो वाइपर का इस्तेमाल जरूर करें.

सड़क किनारे पार्क नहीं करें वाहन: कोहरा के दौरान पार्किंग का भी ध्यान रखना जरूरी है. यात्रा के दौरान वाहन को सड़क किनारे पार्क नहीं करें. अगर किसी कारणवश ऐसा करना पड़े तो वाहनों की लाइट ऑन रखें. गाड़ी का इंडिकेटर चालू रखें. इन सब बातों को ध्यान में रखने से हादसा से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: राजधानी तेजस 11 तो संपूर्ण क्रांति 7 घंटे लेट, बिहार में कोहरे के कारण ट्रेन की स्पीड पर ब्रेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.