लखनऊ: बंथरा में रविवार को बच्चों के साथ खेल रहे 4 वर्ष के मासूम की ई-रिक्शा के नीचे दबकर मौत हो गई. मजदूर मनोज कुमार के मुताबिक, दिन में बेटा गगन पड़ोस के बच्चों के साथ घर के सामने खड़े ई-रिक्शा पर चढ़कर खेल रहा था. इस बीच ई- रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और गगन उसके नीचे दब गया. गंभीर हालत में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां गगन ने दम तोड़ दिया.
वहीं, रहीमाबाद में परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापसी कर रहे बाइक सवार को डाले ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल होकर सड़क पर गिर गया. घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.
इसे भी पढ़े-कन्नौज में कोहरे की वजह से कार ट्रक से टकराई, दो की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, हरदोई के थाना क्षेत्र अतरौली के डांडा गांव निवासी रोहित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने रहीमाबाद के केसरीपुर आया हुआ था. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर वापस जा रहा था. इस दौरान कटियार कृषि फॉर्म के पास तेज रफ्तार डाला (छोटा हाथी) ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक घायल होकर सड़क पर गिर गया. घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक रोहित के चाचा ने डाला चालक हासिम निवासी पिपरी कुराखर माल के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर डाला चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़े-अलीगढ़ में प्लाई बोर्ड से भरा ट्रक पलटा, चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत