कुशीनगर: जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 जोल्हिनिया क्रॉसिंग पर रविवार रात एक ऑटो में ट्रक और कार ने जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो में सवार आठ लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं. इनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
तीन दिन पहले पुली ग्राम सभा में आंख का कैंप लगा था. जिन लोगों की आंखों में ज्यादा दिक्कत थी, उन्हें गोरखपुर राज हाई हॉस्पिटल में चेकअप के लिए बुलाया गया था. पिडरा पैकौली संखापर गांव से लोग बस से गोरखपुर के आई हॉस्पिटल में आंख का चेकअप कराने गए थे. रात हो जाने के कारण जब घर लौटने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो उन्होंने गांव में ही एक ऑटो बुक कर लिया. रात के दौरान कोहरा तेज था, कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के जोल्हनिया चौराहे पर जैसे ही ऑटो मुड़ा, वैसे ही पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टेंपो बीच रोड में चला गया. इस दौरान ट्रक के साइड से गुजर रही कार ने भी टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में बैठे लोग रोड पर गिर गए.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में सड़क हादसे में दो की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम
हादसे की तेज आवाज सुनकर ढाबा का संचालक वीरू घटनास्थल पर पहुंचा और सड़क पर गिरे सभी लोगों को खींचकर बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने सबकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया.
हाटा कोतवाल राज प्रकाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. कार सवारों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.
यह भी पढ़े-बरातियों से भरी बस सामने से आ रही प्राइवेट बस से टकराई, एक की मौत और 10 घायल