कोरिया: जिले के पटना क्षेत्र में सोमवार को स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलट गया. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही के चलते ऑटो पलटा. इस हादसे में 10 बच्चों को चोटें आईं है. जानकारी के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने ऑटो चालक सुनेतलाल सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्घटना में शामिल ऑटो को जब्त कर लिया गया है.
प्राचार्य ने की शिकायत: दरअसल, पटना क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य ने घटना की जानकारी थाना पटना को दी. प्राचार्य ने जानकारी दी कि ऑटो चालक सुनेतलाल ने स्कूली बच्चों को घर छोड़ने के दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया. वाहन छिंदिया गांव के पास पलट गई. इस दुर्घटना में दस बच्चे घायल हुए. इनमें से कई बच्चों को गंभीर चोटें आई है. सभी बच्चों का उपचार चल रहा है.
ये बच्चे हुए घायल: घायल बच्चों में खुशबू यादव (कक्षा 8), अनुराधा साहू (कक्षा 8), शीतल साहू (कक्षा 3), तमन्ना सिंह (कक्षा 5), अभिषेक यादव (कक्षा 5), खुशबू राजवाड़े (कक्षा 12), प्रज्ञा राजवाड़े (कक्षा 9), सुखदेव (कक्षा 7), प्रिंसी यादव (कक्षा 7), नव्या (कक्षा 1) शामिल हैं. सभी का इलाज जारी है. इनमें कुछ को गंभीर चोटें आई है.
स्कूली वाहनों पर रखी जा रही सख्त निगरानी: इधर, पुलिस ने मामले में धारा 281 और 125(A) BNS के तहत मामला दर्ज किया है.16 सितम्बर को आरोपी चालक सुनेतलाल को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को भी जब्त कर लिया गया. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी स्कूली वाहनों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं. सभी वाहन चालकों को क्षमता से अधिक बच्चों को वाहन में न भरने और सुरक्षित ड्राइविंग का निर्देश दिया है.