कोरबा: कोरबा में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में ससुर दामाद थे. दरअसल, इन दिनों कोरबा के सड़कों पर दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर हुए दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों ही रिश्ते में ससुर-दामाद थे. यह हादसा कटघोरा-अंबिकापुर हाइवे की है. ये हादसा लमना गांव के पास हुआ है. इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान को दम तोड़ दिया.
सड़क हादसे में दो की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में ससुर दामाद जगन्नाथ सिंह और रघुनाथ सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. मृतकों में से एक गुरसिया निवासी था. जबकि दूसरा युवक जटगा के तलमलीपारा का निवासी था. दोनों बाइक पर सवार होकर जटगा के रास्ते गुरसिया की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान दोनों की बाइक सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जगन्नाथ ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा.
दोनों ही रिश्ते में ससुर-दामाद थे. इनके मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है. दोनों ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वापस घर लौटते समय दोनों हादसे का शिकार हो गए. -जयमंगल सिंह, मृतक के रिशेदार
डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल: कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे सड़क हादसों के लिए बेहद संवेदनशील माना जाता है. वहीं, शुक्रवार को हुए हादसे के बाद मौके पर एक युवक की मौत के बाद घायल को डायल 112 ने अस्पताल पहुंचाया था. घायल को पहले पोड़ी के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया था. इसके बाद रघुनाथ को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया.