करनाल: सेक्टर 13 के रिहायशी इलाके के चौराहे पर कार और एक्टिवा स्कूटी की भिड़ंत हुई. जिससे स्कूटी पर सवार बुजुर्ग महिला करीब 10 फीट हवा में उछल कर नीचे गिर गई. हादसे में बुजुर्ग के गंभीर चोट आई है. हादसे के बाद महिला के परिजन भड़क गए. उन्होंने गाड़ी चला रहे व्यक्ति नितिन को पीट दिया. नितिन दिव्यांग है. नितिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि महिला के परिजनों ने हादसे वाली जगह उसे जमकर पीटा.
करनाल में कार और स्कूटी की टक्कर: नितिन ने बताया कि पीटने के बाद वहीं नहीं रूके, जब वो गाड़ी लेकर घर पहुंचा, तो महिला के तीनों लड़कों ने उसे घर के बाहर भी पीटा और गाड़ी को लाठी-डंडों से तोड़ दिया. नितिन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाए हैं कि उसकी पत्नी संगीता व भाई की पत्नी सुमन ने बीच बचाव करने की कोशिश की, तो उसके साथ भी आरोपियों ने बदतमीजी की. उन्हें गलत तरीके से छुआ और गालियां दी.
दिव्यांग कार चालक से मारपीट: नितिन के मुताबिक आरोपियों ने उनकी माता के साथ भी बदतमीजी की. हादसे और मारपीट की CCTV फुटेज भी सामने आया है. मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि दोनों टांगों से दिव्यांग नितिन अपनी किया कंपनी की गाड़ी (जो की दिव्यांगों के लिए स्पेशल कार है) से अपने घर सेक्टर 13 से दुकान की तरफ जा रहा था.
कार चालक के परिजनों से भी मारपीट: नितिन ने बाताया कि जब उसकी कार चौराहे पर पहुंची. तो दाई तरफ से सड़क पर राकेश सिंगला नाम का व्यक्ति अपनी मां को लेकर एक्टिवा पर आया. चौराहे पर आते ही स्कूटी की गाड़ी से भिड़ंत हो गई. जिसमें पीछे बैठी बुजुर्ग महिला करीब 10 फ़ीट ऊपर उछल कर नीचे सड़क पर गिरकर घायल हो गई. कार चालक नितिन ने बताया कि वो गाड़ी साइड पर खड़ी कर उन लोगों से माफी मांगने लगा.
पुलिस ने मामला दर्ज किया: नितिन के मुताबिक महिला के परिजनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मौके पर पहुंचे वार्ड एमसी वीर विक्रम सिंह ने भी बातचीत में बताया की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार बदमाशों लड़कों ने दिव्यांग नितिन की पिटाई की और तोड़फोड़ की. ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. तथ्यों के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.