कानपुर : उन्नाव के बंथर गांव में तिवारी परिवार के लिए मंगलवार का दिन काफी अशुभ खबर लेकर आया. उन्नाव के बंथर गांव निवासी ब्रजविलास तिवारी सोमवार को अपने बेटे विकास और बेटी आरती के साथ बाइक से कानपुर अपनी सुसराल जा रहे थे. इसी दौरान कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित बौसर गांव का पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया . जहां पिता और पुत्र की रात में ही मौत हो गई. वहीं बेटी ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया है. परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है.
उन्नाव के बंथर गांव के रहने वाले ब्रजविलास अपने बेटे व बेटी संग नर्वल स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे. सरसौल-साढ़ मार्ग पर बौसर गांव के पास वे बाइक रोककर पानी पीने लगे. इसी दौरान पीछे से आ रहे लोडर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोडर काफी तेजी में था. टक्कर के बाद तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद को दौड़े, लेकिन पिता व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी. गंभीर रूप से घायल बेटी आरती को पुलिस ने एंबुलेंस से एलएलआर अस्पताल (हैलट) भेजा. जहां इलाज के दौरान आरती की मौत हो गई.
महाराजपुर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार लोडर की वजह से हुआ था. दुर्घटना में पिता- पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बेटी की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद लोडर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खांई में पलट गया था. इसके बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. वाहन नंबर के आधार पर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कानपुर में सड़क हादसा, 17 की मौत, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने जताया शोक