जोधपुर: जिले में कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में मां, बेटा और बहू की मौत हो गई. चार जने घायल हो गए. हादसा बोरानाड़ा थाना इलाके के भांडू गांव के पास हुआ. इस हादसे में कार सवार नागौर के मेड़ता सिटी निवासी रमेश (28), उसकी पत्नी पार्वती (26) और मां इंदिरा (48) की मौत हो गई. जबकि रमेश के पिता कैलाश (50), बेटा गर्वित (4), बेटी खुशी (5) और रियाबड़ी निवासी सुमित (21) घायल हो गए.
नागौर के मेड़ता के रहने वाले सात लोगों का परिवार मंगलवार सुबह बालोतरा के जसोल में माता जी के दर्शन करने निकला था. वापस लौटते समय जोधपुर के पास एक्सीडेंट हो गया. जिसमें तीन जनों की मौत हो गई जबकि चार जने घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार के जानकार जोधपुर एम्स पहुंच गए. मेड़ता के सैन समाज में शोक की लहर छा गई.
पढ़ें: Rajasthan: कार ने बिगाड़ा दो बाइकों का संतुलन, आपस में टकराई, तीन युवकों की मौत
ट्रक ड्राइवर भागा मौके से: घटना भांडू गांव के पास दोपहर करीब तीन बजे की है. अल्टो कार बाड़मेर की तरफ से आ रही थी, जबकि वहीं एक ट्रक जोधपुर से बाड़मेर की तरफ से जा रहा था. इस दौरान दोनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. बोरानाड़ा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया. तीन लोगों की मौत हो चुकी है. चार लोग गंभीर हैं, जिन्हें एम्स में भर्ती किया गया है.