जींद: हरियाणा के जींद जिले में गोहाना रोड पर ट्रक ने टूरिस्ट बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में बस के परिचालक की मौत हो गई. जबकि बस में सवार 6 सवारी घायल हो गई. घायलों का इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर से टूरिस्ट बस शनिवार को यात्रियों को लेकर नेशनल हाईवे 152 से चंडीगढ़ जा रही थी. शनिवार को जब बस सदर थाना इलाका के गोहाना रोड क्रॉसिंग पर पहुंची, तो सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी.
जींद में सड़क हादसा: घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में बस परिचालक समेत सात यात्री घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां बस परिचालक की मौत हो गई. जिसकी पहचान 22 साल के मुशर्रफ के रूप में हुई है. मुशर्रफ दुदरेवा गांव चूरू राजस्थान का निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
बस और ट्रक की टक्कर: जांच अधिकारी के मुताबिक घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. ट्रक चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ट्रक और बस के बीच टक्कर कैसे हुई इस बात का पता लगाया जा रहा है. इस हादसे में गलती ट्रक चालक की थी या बस चालक की. इस बात की भी जांच की जी रही है. इसके अलावा फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.