ETV Bharat / state

जींद में सड़क हादसा, ट्रक ने टूरिस्ट बस को मारी टक्कर, बस के परिचालक की मौत, 6 घायल - Road accident in Jind - ROAD ACCIDENT IN JIND

Road accident in Jind: शनिवार को जींद में सड़क हादसा हो गया. गोहाना रोड पर ट्रक ने टूरिस्ट बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में बस परिचालक की मौत हो गई. इसके अलावा करीब 6 यात्री घायल बताए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 9, 2024, 6:59 AM IST

जींद: हरियाणा के जींद जिले में गोहाना रोड पर ट्रक ने टूरिस्ट बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में बस के परिचालक की मौत हो गई. जबकि बस में सवार 6 सवारी घायल हो गई. घायलों का इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर से टूरिस्ट बस शनिवार को यात्रियों को लेकर नेशनल हाईवे 152 से चंडीगढ़ जा रही थी. शनिवार को जब बस सदर थाना इलाका के गोहाना रोड क्रॉसिंग पर पहुंची, तो सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी.

जींद में सड़क हादसा: घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में बस परिचालक समेत सात यात्री घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां बस परिचालक की मौत हो गई. जिसकी पहचान 22 साल के मुशर्रफ के रूप में हुई है. मुशर्रफ दुदरेवा गांव चूरू राजस्थान का निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

बस और ट्रक की टक्कर: जांच अधिकारी के मुताबिक घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. ट्रक चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ट्रक और बस के बीच टक्कर कैसे हुई इस बात का पता लगाया जा रहा है. इस हादसे में गलती ट्रक चालक की थी या बस चालक की. इस बात की भी जांच की जी रही है. इसके अलावा फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.

जींद: हरियाणा के जींद जिले में गोहाना रोड पर ट्रक ने टूरिस्ट बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में बस के परिचालक की मौत हो गई. जबकि बस में सवार 6 सवारी घायल हो गई. घायलों का इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर से टूरिस्ट बस शनिवार को यात्रियों को लेकर नेशनल हाईवे 152 से चंडीगढ़ जा रही थी. शनिवार को जब बस सदर थाना इलाका के गोहाना रोड क्रॉसिंग पर पहुंची, तो सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी.

जींद में सड़क हादसा: घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में बस परिचालक समेत सात यात्री घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां बस परिचालक की मौत हो गई. जिसकी पहचान 22 साल के मुशर्रफ के रूप में हुई है. मुशर्रफ दुदरेवा गांव चूरू राजस्थान का निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

बस और ट्रक की टक्कर: जांच अधिकारी के मुताबिक घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. ट्रक चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ट्रक और बस के बीच टक्कर कैसे हुई इस बात का पता लगाया जा रहा है. इस हादसे में गलती ट्रक चालक की थी या बस चालक की. इस बात की भी जांच की जी रही है. इसके अलावा फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ब्यूटीशियन पर फायरिंग, द्वारका एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला - Firing on woman in Gurugram

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में कलयुगी बेटे ने मारपीट करने के बाद गला घोंटकर की मां की हत्या, 2 दिन घर में छुपाया शव, आरोपी गिरफ्तार - Son killed his mother in Kurukshetra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.