ETV Bharat / state

ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में 3 की मौत 8 घायल - ROAD ACCIDENT IN JASHPUR

छत्तीसगढ़ के जशपुर में बीती रात ग्रामीणों से भरा ट्रेैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई.

Road Accident in Jashpur
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 13, 2024, 11:09 AM IST

Updated : Oct 13, 2024, 12:34 PM IST

जशपुर : जिले में शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है सभी लोग दशहरा पर्व पर आयोजित नाटक देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों से भरा ट्रेैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. गादसे में घटनास्थल पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा : जानकारी के मुताबिक, यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र में शनिवार रात दहशरा पर्व के अवसर पर ग्राम सुरेशपुर हर्रामार में नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम देखने पंडरीपानी गांव से करीब 30 ग्रामीण ट्रेैक्टर ट्राली में सवार होकर नाटक देखने गए थे. सभी ग्रामीण नाटक देखने के बाद रविवार की तड़के सुबह 3 से 4 बजे करीब वापस लौट रहे थे. इसी बीच मिर्जापुर गांव के समीप सड़क के किनारे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई.

ट्रेैक्टर पलटने से 3 लोगों की मौत (ETV Bharat)

2 महिला समेत 3 लोगों की मौत : इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं आठ लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है. हादसे के बाद आनन फानन में एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

ट्रैक्टर में सवार सभी लोग तमता पंडरीपानी ग्राम के दर्रापारा और ऊपर पारा इलाके के रहने वाले हैं. सभी सुरेशपुर नाटक कार्यक्रम देखने गए थे. सुबह 4 बजे लौटने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें दबने से 3 लोगों की मौत हुई है. वही, 8 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. : विनीत पाण्डेय, टीआई, पत्थलगांव थाना

पुलिस हादसे की जांच कर आगे कार्रवाई में जुटी : पुलिस के मुताबिक, मिर्जापुर गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में 2 महिला सहित 3 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में रनिका बाई, हिरासो बाई और एक अन्य बुजुर्ग महिला शामिल हैं. वहीं, 8 लोग घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद से टैक्टर चालक फरार हो गया है, पुलिस उसे तलाश रही है. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरोह का भंडाफोड़, मेडिकल दुकानदारों से करते थे अवैध वसूली
बस्तर दशहरा में माईजी की डोली का भव्य स्वागत, निभाई गई मावली परघाव रस्म, उमड़ी भीड़
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किसानों के लिए उत्सव, धान से टकाटक इनकम का फायदा

जशपुर : जिले में शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है सभी लोग दशहरा पर्व पर आयोजित नाटक देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों से भरा ट्रेैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. गादसे में घटनास्थल पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा : जानकारी के मुताबिक, यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र में शनिवार रात दहशरा पर्व के अवसर पर ग्राम सुरेशपुर हर्रामार में नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम देखने पंडरीपानी गांव से करीब 30 ग्रामीण ट्रेैक्टर ट्राली में सवार होकर नाटक देखने गए थे. सभी ग्रामीण नाटक देखने के बाद रविवार की तड़के सुबह 3 से 4 बजे करीब वापस लौट रहे थे. इसी बीच मिर्जापुर गांव के समीप सड़क के किनारे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई.

ट्रेैक्टर पलटने से 3 लोगों की मौत (ETV Bharat)

2 महिला समेत 3 लोगों की मौत : इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं आठ लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है. हादसे के बाद आनन फानन में एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

ट्रैक्टर में सवार सभी लोग तमता पंडरीपानी ग्राम के दर्रापारा और ऊपर पारा इलाके के रहने वाले हैं. सभी सुरेशपुर नाटक कार्यक्रम देखने गए थे. सुबह 4 बजे लौटने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें दबने से 3 लोगों की मौत हुई है. वही, 8 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. : विनीत पाण्डेय, टीआई, पत्थलगांव थाना

पुलिस हादसे की जांच कर आगे कार्रवाई में जुटी : पुलिस के मुताबिक, मिर्जापुर गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में 2 महिला सहित 3 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में रनिका बाई, हिरासो बाई और एक अन्य बुजुर्ग महिला शामिल हैं. वहीं, 8 लोग घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद से टैक्टर चालक फरार हो गया है, पुलिस उसे तलाश रही है. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरोह का भंडाफोड़, मेडिकल दुकानदारों से करते थे अवैध वसूली
बस्तर दशहरा में माईजी की डोली का भव्य स्वागत, निभाई गई मावली परघाव रस्म, उमड़ी भीड़
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किसानों के लिए उत्सव, धान से टकाटक इनकम का फायदा
Last Updated : Oct 13, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.