ETV Bharat / state

हापुड़ में दो बाइकों और कैंटर की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, उन्नाव में पति-पत्नी हुए हादसे का शिकार - HAPUR NEWS

हापुड़ में दो बाइकों से अचानक टकराई नीलगाय. उन्नाव में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर.

road accident in hapur.
हापुड़ में सड़क हादसा. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 8:56 AM IST

Updated : Dec 8, 2024, 12:22 PM IST

हापुड़/उन्नाव/रायबरेली: जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बनखंडा पेट्रोल पंप के पास कुचेसर बुलंदशहर रोड पर दो बाइकों से अचानक नीलगाय टकरा गई. नीलगाय के टकराने के बाद दोनों बाइकें सामने से आ रहे कैंटर से जा भिड़ीं. इस हादसे में पिता-पुत्र समेत नीलगाय की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस के मुताबिक दोनों मोटरसाइकिल पर सवार पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान बुलंदशहर के थाना बीवी नगर के ग्राम बहापुर निवासी पिता राजू (50) और पुत्र नैतिक (18) की मृत्यु हो गई. राजू की पुत्री मानसी (16) घायल हो गई. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

दूसरी बाइक पर सवार रूपक और एक अज्ञात को मामूली चोट आई है. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बारे में बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अचानक नीलगाय से दो बाइकें टकरा गईं. इससे एक मोटरसाइकिल पर सवार पिता- पुत्र की मौत हो गई और बेटी घायल हो गई. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार अन्य दो युवकों को मामूली चोटें आईं हैं. उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

उन्नाव में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौतः बीती देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. थाना बांगरमऊ क्षेत्र में बस खराब हो जाने के कारण यात्री सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने पति राममूरत उपाध्याय (45) और उनकी पत्नी पूनम उपाध्याय (42) को टक्कर मार दी. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

रायबरेली में ट्रक पलटाः रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगंज बाजार में तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर पलट गया. ट्रक पलटने के कारण सड़क पर भीषण जाम लग गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ. हालांकि इस हादसे में चालक और क्लीनर सुरक्षित हैं. ट्रक ड्राइवर संदीप ने बताया कि नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ. ट्रक लेकर वह उन्नाव जा रहा था.

ये भी पढ़ेंः 'परिवहन हेल्पर' पर बिना टेस्ट के जारी हो रहे DL, इस फर्जी एप से रहें सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025; अटल अखाड़ा में शंभू पंच ही सर्वोपरि, गुजरात के गोंडवाना में हुई थी अखाड़े की स्थापना

हापुड़/उन्नाव/रायबरेली: जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बनखंडा पेट्रोल पंप के पास कुचेसर बुलंदशहर रोड पर दो बाइकों से अचानक नीलगाय टकरा गई. नीलगाय के टकराने के बाद दोनों बाइकें सामने से आ रहे कैंटर से जा भिड़ीं. इस हादसे में पिता-पुत्र समेत नीलगाय की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस के मुताबिक दोनों मोटरसाइकिल पर सवार पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान बुलंदशहर के थाना बीवी नगर के ग्राम बहापुर निवासी पिता राजू (50) और पुत्र नैतिक (18) की मृत्यु हो गई. राजू की पुत्री मानसी (16) घायल हो गई. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

दूसरी बाइक पर सवार रूपक और एक अज्ञात को मामूली चोट आई है. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बारे में बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अचानक नीलगाय से दो बाइकें टकरा गईं. इससे एक मोटरसाइकिल पर सवार पिता- पुत्र की मौत हो गई और बेटी घायल हो गई. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार अन्य दो युवकों को मामूली चोटें आईं हैं. उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

उन्नाव में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौतः बीती देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. थाना बांगरमऊ क्षेत्र में बस खराब हो जाने के कारण यात्री सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने पति राममूरत उपाध्याय (45) और उनकी पत्नी पूनम उपाध्याय (42) को टक्कर मार दी. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

रायबरेली में ट्रक पलटाः रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगंज बाजार में तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर पलट गया. ट्रक पलटने के कारण सड़क पर भीषण जाम लग गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ. हालांकि इस हादसे में चालक और क्लीनर सुरक्षित हैं. ट्रक ड्राइवर संदीप ने बताया कि नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ. ट्रक लेकर वह उन्नाव जा रहा था.

ये भी पढ़ेंः 'परिवहन हेल्पर' पर बिना टेस्ट के जारी हो रहे DL, इस फर्जी एप से रहें सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025; अटल अखाड़ा में शंभू पंच ही सर्वोपरि, गुजरात के गोंडवाना में हुई थी अखाड़े की स्थापना

Last Updated : Dec 8, 2024, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.