ETV Bharat / state

मां संग बहन को स्कूल बस तक छोड़ने आई मासूम बच्ची को ट्रक ने कुचला - road accident in Hamirpur - ROAD ACCIDENT IN HAMIRPUR

हमीरपुर में अपनी मां संग बड़ी बहन को स्कूल छोड़ने आई मासूम को ट्रक ने कूचल दिया. इस घटना के बाद मां घटना स्थल पर ही बेहोश हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 2:25 PM IST

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर कस्बे के पेट्रोल पंप के निकट बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बड़ी बहन को स्कूल बस तक छोड़ने आई तीन साल की मासूम बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक कुचलते हुए निकल गया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्ची के परिवार में कोहराम है.

मौदहा ब्लाक के लेवा गांव के परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक अशोक वर्मा का परिवार सुमेरपुर कस्बे में पेट्रोल पंप के निकट रहता है. अशोक की दो बच्चियां है. अशोक छह वर्षीय श्रेया और तीन वर्षीय आर्या के पिता है. श्रेया कस्बे के एमडीएस स्कूल में पढ़ती है, जबकि आर्या का अभी एडमीशन नहीं हुआ था. बुधवार की सुबह श्रेया को लेने के लिए स्कूल की बस आई थी. श्रेया को बस तक छोड़ने के लिए मां उषा वर्मा और छोटी बहन आर्या बाहर आए और हाईवे पर पहुंच गए. श्रेया की बस छूटते ही पीछे से आये एक तेज रफ्तार ट्रक जो कबरई की ओर जा रहा था, आर्या को कुचलते हुए निकल गया. जिससे मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मां घटना देखकर गश खाकर गिर पड़ी.

इसे भी पढ़े- बाराबंकी में स्कूल बस पलटी, 3 छात्राओं और कंडक्टर की मौत, बाइक सवार को बचाते समय हुआ हादसा - Accident In Barabanki

घटना के बाद मचे शोर-शराबे की वजह से भीड़ लग गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पकड़कर फैक्ट्री एरिया चौकी में खड़ा करा लिया गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़े-लखनऊ में घर के बाहर टहल रहीं दो महिलाओं को बेकाबू कार ने रौंदा, दोनों की मौत - Hit And Run Case Lucknow

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर कस्बे के पेट्रोल पंप के निकट बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बड़ी बहन को स्कूल बस तक छोड़ने आई तीन साल की मासूम बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक कुचलते हुए निकल गया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्ची के परिवार में कोहराम है.

मौदहा ब्लाक के लेवा गांव के परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक अशोक वर्मा का परिवार सुमेरपुर कस्बे में पेट्रोल पंप के निकट रहता है. अशोक की दो बच्चियां है. अशोक छह वर्षीय श्रेया और तीन वर्षीय आर्या के पिता है. श्रेया कस्बे के एमडीएस स्कूल में पढ़ती है, जबकि आर्या का अभी एडमीशन नहीं हुआ था. बुधवार की सुबह श्रेया को लेने के लिए स्कूल की बस आई थी. श्रेया को बस तक छोड़ने के लिए मां उषा वर्मा और छोटी बहन आर्या बाहर आए और हाईवे पर पहुंच गए. श्रेया की बस छूटते ही पीछे से आये एक तेज रफ्तार ट्रक जो कबरई की ओर जा रहा था, आर्या को कुचलते हुए निकल गया. जिससे मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मां घटना देखकर गश खाकर गिर पड़ी.

इसे भी पढ़े- बाराबंकी में स्कूल बस पलटी, 3 छात्राओं और कंडक्टर की मौत, बाइक सवार को बचाते समय हुआ हादसा - Accident In Barabanki

घटना के बाद मचे शोर-शराबे की वजह से भीड़ लग गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पकड़कर फैक्ट्री एरिया चौकी में खड़ा करा लिया गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़े-लखनऊ में घर के बाहर टहल रहीं दो महिलाओं को बेकाबू कार ने रौंदा, दोनों की मौत - Hit And Run Case Lucknow

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.