हमीरपुर: कानपुर-सागर हाईवे पर गुरुवार की देर रात एक ट्रक और डंपर में भीषण भिड़ंत हो गई. इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. आग से दो चालकों की जिंदा जलकर मौत हो गई. एक चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जबकि दो खलासी नीरज (30) और बरदानी (26) गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं. घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इस दौरान हाईवे में लंबा जाम लग गया.
इसे भी पढ़े-ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूल जा रहे मासूम छात्र को रौंदा, दर्दनाक मौत - road accident in lucknow
सदर कोतवाली क्षेत्र में राठ तिराहे के पास कबरई से कानपुर की ओर जा रहे गिट्टी से भरे डंपर में सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में तेज विस्फोट के साथ ही आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल हो गई. दोनों ट्रक ड्राइवर और खलासी इस आग में फंस गए. हादसे के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने जैसे-तैसे एक ट्रक के ड्राइवर योगेंद्र भदौरिया (30) और हेल्पर को जलते ट्रक से बहार निकाल लिया, लेकिन कबरई से कानपुर जा रहे डंपर का चालक नीरज गुप्ता (32) निवासी इटर्राघाटमपुर की ट्रक के अंदर फंसने से जिंदा जलकर मौत हो गई. स्थानीय लोग ड्राइवर योगेंद्र और हेल्पर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. ड्राइवर की शिनाख्त नहीं हो सकी है.